14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा रेल हादसे में बिहार के 8 लोगों की मौत, घायलों की मदद के लिए जायेगी अधिकारियों की टीम

बालासोर में हुए रेल हादसे में बिहार के नौ लोगों की जान चली गई. वहीं दर्जनों घायल हैं और कुछ लोगों के लापता होने की भी सूचना है. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हताहत यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए बिहार के अधिकारियों की एक टीम भेजी जा रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बालासोर ट्रेन हादसे में हताहत बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए बिहार के अधिकारियों की एक टीम भेजी जा रही है. यह टीम ओडिशा सरकार, रेलवे सहित बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनायेगी. आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204-205 और 7070290170 जारी किया है.

चार सदस्यीय टीम गठित

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को वरीय अधिकारियों की एक चार सदस्यीय टीम गठित की गयी है. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं श्रम संसाधन विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा, मुजफ्फरपुर के रेल एसपी डॉ कुमार आशीष, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट शहरयार शामिल हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

बस से लाये जा रहे यात्री

इस दुर्घटना में सुरक्षित बचे बिहार के यात्रियों को वापस लाने की कार्रवाई बिहार सरकार ने शुरू कर दी है. प्रथम बैच में राज्य के 40 यात्रियों को बस से बिहार लाया जा रहा है. इसमें अररिया के 24, किशनगंज और सीतामढ़ी के दो-दो, दरभंगा के नौ और समस्तीपुर के तीन यात्री हैं.

नीतीश ने रेल हादसे पर जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बालासोर रेल दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री इस दुखद घटना से मर्माहत हैं. उन्होंने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Also Read: बिहार: दूध के दांत भी नहीं टूटे और सिर से उठा पिता का साया, ओडिशा रेल हादसे में मोतिहारी के युवक की मौत
बिहार के 9 लोगों की मौत 

बालासोर में हुए रेल हादसे में बिहार के 8 लोगों की जान चली गई. वहीं दर्जनों घायल हैं और कुछ लोगों के लापता होने की भी सूचना है. इस दुर्घटना में उत्तर बिहार के चार लोगों की मौत हुई है. ये सभी चेन्नई में पेंटर का काम किया करते थे. साथ ही पूर्वी चंपारण के भवानीपुर गांव के तीन मजदूर घायल हैं. हादसे में जमुई के दो व्यक्ति के भी मारे जाने की भी सूचना है. मृतकों में नवादा के भी दो व्यक्ति शामिल हैं, जबकि यहां के छह लोगों के घायाल होने की सूचना है. शेखपुरा जिले के भी दो लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है.

https://www.instagram.com/p/CtCA7QAJdUW/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें