16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अप्रैल से सभी थानों में कर सकेंगे ऑनलाइन शिकायत, पुलिस महकमा करने जा रहा है नौ ऑनलाइन सुविधाओं की शुरुआत

राज्य में सीसीटीएनएस योजना की शुरुआत सितंबर, 2018 हुई थी. इसके तहत थानों को ऑनलाइन किया जाना है.

पटना. पुलिस महकमा इस वर्ष अप्रैल से नौ ऑनलाइन सुविधाओं की शुरुआत करने जा रहा है. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत मार्च के अंत तक सभी 900 थानों को ऑनलाइन करने का काम पूरा होगा, जिसके बाद पुलिस विभाग एक पोर्टल लांच करेगा.

फिर पोर्टल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन शिकायत से लेकर सीनियर सिटीजन रजिस्ट्रेशन सहित नौ ऑनलाइन सुविधाओं की शुरुआत कर दी जायेगी.

गौरतलब है कि राज्य में सीसीटीएनएस योजना की शुरुआत सितंबर, 2018 हुई थी. इसके तहत थानों को ऑनलाइन किया जाना है.

इसे बीते वर्ष अक्तूबर तक पूरा किया जाना था, लेकिन कोरोना आदि कारण से छह माह की देरी से यह काम पूरा किया जा रहा है.

सीसीटीएनएस के तहत अब तक 550 थानों को ऑनलाइन करने का काम पूरा कर लिया गया है. जनवरी में 110 थाने ऑनलाइन हो जायेंगे और 31 मार्च तक सभी 900 थानों को ऑनलाइन कर दिया गया जायेगा.

डीजी (आधुनिकीकरण) डॉ केके सिंह ने बताया कि जिन थानों को ऑनलाइन किया जा रहा है, वे न्यायालय से भी लिंक हो जा रहे हैं.

इसके कारण थानों से कोर्ट तक एफआइआर, केस डायरी और चार्जशीट आदि को डिजिटल तरीके से भेजने की शुरुआत की गयी है, जो मार्च तक सभी 900 थानों के लिए लागू हो जायेगी. राज्य में यह लगभग 250 करोड़ की योजना है.

केस डायरी को साझा नहीं करेगी पुलिस

पुलिस विभाग जिस पोर्टल को लांच करेगा, उसमें आम आदमी से जुड़ी नौ सुविधाओं की ऑनलाइन शुरुआत की जायेगी.

इनमें पहला ऑनलाइन शिकायत होगा. इसके अलावा अगर शिकायत एफआइआर में बदलती है, तो ऑनलाइन केस ट्रैकिंग की सुविधा रहेगी.

इसके अलावा कैरेक्टर वैरिफिकेशन और कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे. इसके साथ ही उस पोर्टल पर सरवेंट वैरिफिकेशन, सीनियर सिटीजन रजिस्ट्रेशन, मीसिंग व्यक्ति की शिकायत, वाहनों की जांच आदि की सुविधा भी दी जायेगी.

इससे राज्य के लोगों को एक बड़ा फायदा मिलेगा. हालांकि, पुलिस इस पर केस डायरी को साझा नहीं करेगी.

पुलिस विभाग एक पोर्टल लांच करेगा

900 थाने हैं पूरे राज्य में

550 थाने हो चुके हैं ऑनलाइन

110 थाने इस महीने के अंत तक हो जायेंगे ऑनलाइन

240 थाने अप्रैल तक कर दिये जायेंगे ऑनलाइन

ये नौ ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी

1. ऑनलाइन शिकायत

2. अगर शिकायत एफआइआर

में बदलती है, तो ऑनलाइन केस ट्रैकिंग

3. कैरेक्टर वैरिफिकेशन

4. कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

5. सरवेंट वेरिफिकेशन

6. सीनियर सिटीजन रजिस्ट्रेशन

7. मीसिंग व्यक्ति की शिकायत

8. वाहनों की जांच

9. एक अन्य

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें