19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मोतिहारी में ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के दौरान डूबी नाव, बाल-बाल बचे खिलाड़ी, हादसे की वजह जानें..

बिहार के मोतिहारी 10वां राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया. प्रतियोगिता के दौरान झारखंड टीम की नाव मोती झील में पलट गयी. बताया जा रहा है कि जिस नाव में खिलाड़ी बैठे थे, उस नाव में छेद था. इसके कारण उसमें धीरे-धीरे पानी भरने लगा.

बिहार के मोतिहारी 10वां राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया. प्रतियोगिता के दौरान झारखंड टीम की नाव मोती झील में पलट गयी. बताया जा रहा है कि जिस नाव में खिलाड़ी बैठे थे, उस नाव में छेद था. इसके कारण उसमें धीरे-धीरे पानी भरने लगा. जो हादसे का कारण बना. बोट में 12 खिलाड़ी सवार थे. हालांकि, एसडीआरएफ की टीम ने सभी खिलाड़ियों को बचा लिया. खिलाड़ियों को लाइफ जैकेट भी पहनाया गया था. ऐसे में बचाव टीम ने सभी खिलाड़ियों को पांच मिनट में बचा लिया.

1000 मीटर रेस के अंतिम चरण में हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब, 1000 मीटर रेस का अंतिम चरण चल रहा था. इसमें पंजाब, महाराष्ट्र और झारखंड की टीम हिस्सा ले रही थी. रेस शुरू होते ही तीनों टीम तेजी से आगे बढ़ने लगी. तभी, झारखंड की नाव डूबने लगी. सभी खिलाड़ी नाव को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश करने लगे. इसी बीच, एसडीआरएफ के जवान वहां पहुंच गए. अचानक नाव पलटने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. बाहर आने पर मेडिकल टीम ने सभी खिलाड़ियों का टेस्ट किया. हालांकि, एसडीआरएफ के जवानों को नाव को पानी से निकालने में काफी मश्कत करनी पड़ी.

Also Read: सासाराम हिंसा: BJP नेता की गिरफ्तारी पर नीतीश कुमार की दो टूक, जानें सीएम ने क्या कही सख्त बात
मोतिहारी में पहली बार हो रहा राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन

बिहार के मोतिहारी में पहली बार ड्रैगन बोट की राष्ट्रीय‎ प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. हालांकि, पिछले वर्ष यहां राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें केवल दो से तीन टीम ही हिस्सा ले पायी थी. हादसे के बाद भी, प्रतियोगिता के दूसरे दिन 1000 मीटर‎ पुरूष वर्ग में महाराष्ट्र को प्रथम, बिहार को‎ द्वितीय व जम्मू-कश्मीर को तृतीय स्थान‎ मिला. जबकि, हिला वर्ग में बिहार को प्रथम,‎ महाराष्ट्र को द्वितीय व केरल को तृतीय स्थान‎ मिला. मोतिहारी में वाटर स्पोर्टस की शुरूआत 2021 में की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें