Bihar Accident News: पुल से टकराई पिकअप वैन, 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरे लोग, बच्ची समेत तीन की मौत, 16 घायल

Bihar Accident News: बिहार के नालंदा में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक पिकअप वैन पुल से टकरा गई. हादसे में वैन पर सवार कई मजदूर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे. हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है.

By Aniket Kumar | November 23, 2024 11:41 AM

Bihar Accident News: बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसे देखने को मिला है, जिसमें मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है. घटना बख्तियारपुर-रजौली एनएच 20 पर सिरनामा गांव के पास हुई है. आज यानी शनिवार की सुबह मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. दुर्घटना में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. 

20 फीट गहरे गड्ढे में गिरे लोग

स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी लोग नवादा जिले के स्टालिन गांव के रहने वाले थे. पिकअप पर सवार होकर ईंट भट्टे पर काम करने के लिए गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप वैन अनियंत्रित हो गई और पुल से टकरा गई. पिकअप पर सवार लोगों में से कई 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए. इस कारण वे गंभीर रूप से घायल भी हो गए. मामले को लेकर वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है. मामलें में आगे की कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: ड्राइवरों का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड, मिलेगा पेंशन, बीमा और अन्य सुविधाओं का लाभ

बच्ची समेत तीन की मौत

पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में लाक्षो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र बोध मांझी और राजेंद्र मांझी की दो माह की बच्ची आंचल कुमारी शामिल थी. वहीं घायलों में वीरू मांझी, बाला मांझी, अनुज मांझी, देवी मांझी, बसंती देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मीनिया देवी, मुकेश मांझी, राखी कुमारी, रोशनी कुमारी, बिरजू मांझी और बुचा मांझी शामिल हैं. वीरू मांझी, बाला मांझी और अनुज मांझी की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों गंभीर रूप से घायल लोगों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version