मुजफ्फरपुर: 16 साल बाद बरूराज थाना की पुलिस ने छापेमारी के दौरान सैप जवान प्रदीप कुमार को जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोपी महम्मदपुर गंग के अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने बुधवार को दी है. डीएसपी वेस्ट ने बताया कि यह मामला करीब 16 साल पहले का है. बरूराज थाना के महम्मदपुर गंग निवासी बैद्यनाथ सिंह के घर गांजा होने की सूचना मिली थी. तत्कालीन पुलिस पदाधिकारी और सैप जवान ने बैद्यनाथ सिंह के घर छापेमारी कर 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया. साथ ही बैद्यनाथ सिंह के पुत्र संजय सिंह को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार कर थाना लौटने के क्रम में आरोपितों घर के सदस्य ने एक सैप जवान प्रदीप कुमार को पकड़ लिया. उसपर केरोसिन तेल छिड़क दिया और उनपर जलता हुआ लालटेन फेंक दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जल गये. दो दिन बाद इलाज के दौरान प्रदीप कुमार की मौत हो गयी. इससे पूर्व सैप जवान के मरने से पूर्व दिये गये बयान के आधार पर अजय कुमार सिंह और अन्य के खिलाफ बरूराज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद से वह फरार ही चल रहा था.
Also Read: भागलपुर: पिता को मृत बता जमीन खरीदारों से बेटों ने उठाए पैसे, विरोध करने पर फरसे से काटा
पुलिस रिकॉर्ड को देखें तो इस घटना के बाद से अब-तक 13 थानेदार बदल चुके. लेकिन, किसी ने इस मामले में रुचि नहीं ली. वरीय अधिकारियों की समीक्षा के दौरान यह मामला सामने आया. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने डीएसपी वेस्ट को आरोपित की गिरफ्तारी का टारगेट दिया. इसके बाद डीएसपी वेस्ट ने बरूराज थानेदार संजीव कुमार दूबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी और गिरफ्तारी को लेकर आदेश दिया. इसके बाद बरूराज थानेदार संजीव कुमार दूबे, केस के आइओ सुजीत कुमार मिश्रा, पीएसआइ नंदनी गुप्ता, जवान धर्मवीर और मो. साउद ने छापेमारी कर अजय को गिरफ्तार किया. अजय का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है.