16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में GST चोरों की खैर नहीं, सरकार ने दो दर्जन कारोबारियों की गर्दन पकड़ी,कोचिंग संचालकों पर होगा ये एक्शन

बिहार के दो दर्जन से अधिक कारोबारियों के यहां करीब 11 करोड़ रुपये की सीजीएसटी की गड़बड़ी पायी गयी है. ऐसे में सीजीएसटी को लेकर और सख्ती बढ़ेगी. अब जीएसटी की ऑडिट से अछूते लोहा, प्लास्टिक और पेपर कारोबारियों के साथ ही काेचिंग सेंटरों के यहां भी ऑडिट होगी. शुरुआत बड़े कारोबारियों के यहां से होगी.

बिहार के दो दर्जन से अधिक कारोबारियों के यहां करीब 11 करोड़ रुपये की सीजीएसटी की गड़बड़ी पायी गयी है. ऐसे में सीजीएसटी को लेकर और सख्ती बढ़ेगी. अब जीएसटी की ऑडिट से अछूते लोहा, प्लास्टिक और पेपर कारोबारियों के साथ ही काेचिंग सेंटरों के यहां भी ऑडिट होगी. शुरुआत बड़े कारोबारियों के यहां से होगी.

सीजीएसटी कमिश्नर (आडिट ) यशोवर्धन पाठक ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सेंट्रल टीम से राज्यभर में बड़े, छोटे और स्माल इंडस्ट्री आदि के यहां सर्वे कराया था. सबसे बड़ी छह करोड़ की गड़बड़ी विंध्या टेलीलिंक के यहां मिली है. पूरे देश में ऊर्जा और टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी का पटना में मुख्यालय है. इस कंपनी ने नार्थ बिहार-साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और बीएसएनएल ने ठेके लिये, लेकिन वर्क पर लगने वाले सीजीएसटी को नहीं भरा. दो करोड़ का गलत तरीके से आइटीसी लिया.

एसपी मलिक एंड कंपनी में 1.30 करोड़ की गड़बड़ी मिली. यह नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से कई बार पेमेंट लिया, लेकिन जीएसटी नहीं भरा. 1.37 करोड़ कहां से आया इसका हिसाब नहीं दे रही. जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर की एक करोड़ 87 लाख की गड़बड़ी मिली. इसमें 1.37 करोड़ का आइटीसी नियम विरुद्ध ले लिया. 2017- 18 से 44 लाख का क्रेडिट पासआउट कर दिया. भागलपुर की अन्नपूर्णा टेक्सटाइल के यहां 27 लाख, विभूति ऑटोमोबाइल के यहां 40 लाख , समीर ऑटो मोबाइल के यहां बीस लाख की गड़बड़ी मिली है.

क्या कहते हैं अधिकारी

कई कारोबारियों के यहां 11 करोड़ की सीजीएसटी की गड़बड़ी मिली है. संबंधित लोगों को निर्देश दिया गया है कि तय समय सीमा में कर जमा कर दें. यदि दिये गये समय में वह टैक्स जमा नहीं करते हैं तो जुर्माना लगाया जायेगा. लोहा, कोचिंग, प्लास्टिक आदि अछूते सेक्टर के बड़े कारोबारियों के यहां भी अब आडिट कराया जायेगा.

यशोवर्धन पाठक, सीजीएसटी के कमिश्नर (आडिट )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें