बिहार: आरा अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, 1.85 करोड़ जुर्माना वसूल चार पोकलेन समेत 17 वाहन जब्त
बिहार के आरा में अवैध बालू को जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. अवैध बालू खनन एवं परिवहन के अलावे ओवरलोड बालू के परिचालन को लेकर जिलाधिकारी राज कुमार व एसपी प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत चार पोकलेन समेत 17 ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया गया.
बिहार के आरा में अवैध बालू को जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. बताया जा रहा है कि अवैध बालू खनन एवं परिवहन के अलावे ओवरलोड बालू के परिचालन को लेकर जिलाधिकारी राज कुमार व एसपी प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत चार पोकलेन समेत 17 ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया गया. इन जब्त वाहनों पर एक करोड़ 85 लाख रुपये का जुर्माना खनन एवं परिवहन विभाग द्वारा लगाया गया है. चार पोकलेन एवं दो ट्रैक्टरों को कोईलवर थाना क्षेत्र के सेमरा दियारा सोन नदी के किनारे से जब्त किया गया. जबकि संदेश थाना क्षेत्र से छह, कोईलवर क्षेत्र से चार एवं बड़हरा थाना क्षेत्र से एक ओवरलोडेड बालू लदा ट्रक को जब्त किया गया
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि ओवरलोड बालू के परिवहन एवं अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष के अलावे विशेष सशस्त्र बल सैफ के जवान तथा बीएमपी के जवानों को रखा गया. टीम द्वारा कोईलवर के सेमरा दियारा सोन नदी के किनारे छापेमारी की गयी. इस दौरान आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया गया. खनन एवं परिवहन विभाग जब्त पोकलेन एवं ट्रैक्टर पर एक करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं, खनन विभाग द्वारा संदेश थाना क्षेत्र से 6, कोईलवर क्षेत्र से चार, बड़हरा से एक अवैध बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया. जिस पर 35 लाख रुपये का डंड खनन विभाग द्वारा लगाया गया.
Also Read: बिहार: बालू की कमी से बढ़ेगी परेशानी, इस कारण रद्द हो सकता है 29 जिलों का खनन पट्टा, जानें नया नियम
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन, परिवहन तथा ओवर लोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी. इसमें संलिप्त वाहनों एवं पासिंग गिरोह में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अभी तक मामले में अवैध बालू खनन से जूड़े कई लोगों को गिरफ्तारी भी की गयी है.