बिहार में सरकार और आरा जिला प्रशासन बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त होती दिख रही है. बताया जा रहा है कि अवैध बालू खनन के धंधे में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन अभियान चला रही है. पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को खवासपुर ओपी क्षेत्र से भारी मात्रा में सोन का बालू, बालू से भरे हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल तथा एक पंप सेट जब्त को किया गया है. हालांकि, छापेमारी में किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं मिली है.
सोन नदी से बिना चालान के बालू माफिया बालू को उत्तर प्रदेश ले जाने के लिए पीपापुल का उपयोग करते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसमें पुलिस की भी मिली भगत होती है. जो पैसे लेकर ट्रैक्टर को जाने देती है. बता दें कि हर रात ओवरलोड ट्रैक्टर बालू लेकर पीपापुल से होकर उत्तर प्रदेश जाते हैं. जहां ऊंचे दामों में बालू की बिक्री होता है. इस नेटवर्क में बालू खनन माफियाओं से लेकर सफेदपोश भी संलिप्त है. बालू खनन को लेकर घाटों पर अक्सर खूनी खेल की भी घटना सामने आती रहती है. हालांकि, ज्यादातर मामले पुलिस के सामने रिपोर्ट नहीं होते हैं.
Also Read: बिहार: पूर्वी चंपारण में मौत का आंकड़ा 21 पहुंचा, जहरीली शराब की आशंका के बीच सीएम नीतीश कुमार का आया बयान
आरा जिला प्रशासन के सख्ती के बाद थाना क्षेत्र पुलिस बालू कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाती है. हालांकि, इस अभियान का असर ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है. बता दें कि हाल ही में डीएम के द्वारा अभियान चलाकर बड़ी संख्या में ट्रकों और ट्रैक्टरों का चालान काटा गया था. इससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई थी.