दामाद-बहू खोजने की उम्र में अधिकारी खोज रहे हैं ज्वाइनिंग लेटर और पोस्टिंग की कॉपी

रिटायरमेंट के करीब हैं. अब उनका समय बहू और दामाद खोजने की है. इस उम्र में तीस साल पहले मिली ज्वाइनिंग लेटर और उसके बाद की पोस्टिंग की कॉपी मांगी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2023 6:02 PM

कैलाशपति मिश्र, पटना

बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के अधिकारी दामाद-बहु खोजने की उम्र में अपने ज्वाइनिंग से लेकर अभी तक पदस्थापन, स्थानांतरण, प्रोमोशन और सेवा से संबंधित अधिसूचना खोज रहे हैं. इसमें कई अधिकारी ऐसे भी जिनकी सेवानिवृत्त की तिथि महीना-दो महीना या साल-दो साल ही बचा हुआ है. दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग बिप्रसे के अधिकारियों का एक निजी संचिका तैयार कर रहा है, जिसमें उनकी सेवा में संबंधित सभी जानकारी एक फाइल या दूसरे शब्दों में कहें तो एक क्लिक पर उपलब्ध होगी.

इसके लिए अधिकारियों की बैच के हिसाब सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सूचना और अधिसूचना की कॉपी लेकर बैठक आने का निर्देश दिया है. जिन अधिकारियों के पास समुचित पेपर उपलब्ध नहीं है, वे इसकी खोज में सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग से लेकर वित्त विभाग तक का चक्कर लगा रहेे हैं. जबकि बिहार प्रशासनिक सेवा ही नहीं बल्कि बिहार सरकार के हर कर्मचारी की सेवा पुस्तिका एजी बिहार और वित्त विभाग के दावा व्यक्तिगत कोषांग के पास पूर्व से ही उपलब्ध है. एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि वह अब रिटायरमेंट के करीब हैं. अब उनका समय बहू और दामाद खोजने की है. इस उम्र में तीस साल पहले मिली ज्वाइनिंग लेटर और उसके बाद की पोस्टिंग की कापी मांगी जा रही है.

क्या कहता है इस संबंध में बासा

निजी संचिका को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) का रुख सकारात्मक है. संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है. अधिकारियों की सेवा संबंधी सारी जानकारी एक जगह उपलब्ध होगी. इससे सामान्य प्रशासन विभाग को अधिकारियों की सेवा संबंधी कार्य करने में सहूलियत होगी. अधिकारियों को यह फायदा होगा कि विभाग के अधिकारी अब फाइल मुख्यमंत्री के पास होने का बहाना नहीं बना सकते हैं. हालांकि सदस्यों की नाराजगी संपत्ति खरीदने से पहले पूर्व अनुमति लिया गया है, कि इस मांगी गयी सूचना पर है. सचिव ने बताया कि अधिकारी प्रति वर्ष अपनी संपत्ति की घोषणा करते है, ऐसे में उनसे संपत्ति खरीदने से पहले अनुमोदन से संबंधित आदेश की कॉपी मांगना उचित नहीं है.

बिप्रसे अधिकारी से क्या-क्या मांग रहा है सामान्य प्रशासन विभाग

सामान्य प्रशासन विभाग ने बिप्रसे के अधिकारियों से उनकी सेवा से संबंधित नियुक्ति पत्र,सेवा में सम्पुष्टि, सेवा प्रारंभ से अब तक सभी पदस्थापन और स्थानांतरण, प्रभार त्याग और प्रभार ग्रहण ,प्रोन्नतियों, एसीपी, उपभोग की गयी सभी प्रकार की छुट्टियां,विदेश व हज यात्रा,विवाह अग्रिम, मोटर साइकिल मरम्मति और अग्रिम मोटर कार आदि के साथ-साथ संपत्ति खरीदने के लिए पूर्व अनुमति लेने का पेपर तक की मांग की गयी है.

विभाग ने बिप्रसे के 37वीं, 38वीं और 39वीं बैच को 11 सितंबर, 40वीं बैच को 12 सितंबर को, 41वीं बैच को 15 सितंबर, 42वीं बैच को 18 और 19 सितंबर को, 43वीं, 44वीं और 45वीं बैच को 22 सितंबर को, 46वीं व 47वीं बैच को 25 सितंबर को और 48-52वीं बैच के अधिकारियों को क्रमश: 26 को 29 सितंबर को मुख्य सचिवालय के सभा कक्ष में बैठक बुलाया है.

Next Article

Exit mobile version