13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का हुआ Transfer, बदले गए 6 जिलों के ADM

बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमे छह अधिकारियों को एडीएम बनाया गया है.

नीतीश सरकार ने सोमवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर दिया. स्थानांतरित 10 अधिकारियों में से 6 को अपर समाहर्ता यानी एडीएम बनाया गया है. वहीं, चार जिलों में नये डीडीसी की पोस्टिंग की गयी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

इन अधिकारियों का हुआ Transfer

  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पटना के उप सचिव मनन राम को उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, सीतामढी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, पूर्णिया राजेश्वरी पांडे को उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, कैमूर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अमित कुमार को उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, कटिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है.
  • सामान्य प्रशासन विभाग, पटना के विशेष कार्य पदाधिकारी मुकेश कुमार को उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, सीवान के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
  • पूर्वी चंपारण के चकिया के अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडे को अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी के पद पर सारण भेजा गया है.
  • उप निदेशक (प्रशासन), शिक्षा विभाग, पटना उपेन्द्र प्रसाद सिंह को अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी के पद पर सीवान भेजा गया है.
  • अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, तेघड़ा, बेगुसराय अमरेंद्र कुमार पंकज को अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी के पद पर किशनगंज भेजा गया है.
  • गया में वरीय उपसमाहर्ता के पद पर पदस्थापित आरती को खगड़िया के अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी के पद पर भेजा गया है.
  • संयुक्त आयुक्त, विभागीय जांच, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर मनोज कुमार को अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर बनाया गया है.
  • जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पश्चिमी चंपारण, बेतिया कुमार रवींद्र को अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, पश्चिमी चंपारण, बेतिया बनाया गया है.

Also Read : बिहार में तीन DEO का हो गया डिमोशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें