बिहार: बहन की ननद से चल रहा था अफेयर, बाधक बने जीजा को गला दबाकर साले ने मार डाला
कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव रविवार की रात ससुराल वालों ने दामाद की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 स्थित मिनी बीघा गांव निवासी 28 वर्षीय जोगेश्वर राम के पुत्र मुनील राम के रूप में हुई है.
औरंगाबाद. जिले के कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव रविवार की रात ससुराल वालों ने दामाद की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 स्थित मिनी बीघा गांव निवासी 28 वर्षीय जोगेश्वर राम के पुत्र मुनील राम के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वही ससुराल वाले फरार है.
मुनील की सांसे चल रही थी
मृतक की पत्नी संजू देवी ने बताया कि सोमवार की सुबह जब मुनील नहीं जगा तो उसे जगाने के लिए गई. हालांकि उस दौरान मुनील की सांसे चल रही थी, लेकिन जब कुछ देर बाद फिर जगाने गई तो देखा कि वह मृत पड़ा है. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. फिर तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
तीन दिन पूर्व दोनों घर से फरार भी हो गए थे
मृतक की पत्नी का कहना है कि उसकी ननद और भाई के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करने के लिए तैयार थे. तीन दिन पूर्व दोनों घर से फरार भी हो गए थे, लेकिन दोनों पकड़े गये. इसी बात को लेकर समझौता करने मृतक अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था. जहां उसके साला संतोष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले शराब पिलाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी.
जीजा की बहन से साले का अफेयर चल रहा था
बताया जाता है कि जीजा की बहन से साले का अफेयर चल रहा था. दोनों शादी करने के लिए तैयार थे, लेकिन युवक का जीजा इससे इंकार कर रहा था, जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में अंबा थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि साले और बहन के बीच चल रहे अफेयर को लेकर नाराजगी में गला दबाकर हत्या की गई है. जिसमें मृतक के साला संतोष को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से आरोपी संतोष फरार है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.