बिहार: पटना के बाद मुजफ्फरपुर में खनन माफियाओं की दबंगई, गश्ती दल को बालू लदे ट्रक से रौंदने की कोशिश की
बिहार की राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी खनन माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि बालू माफिया ने सदर थाना इलाके में अवैध बालू लदे ट्रक ने पुलिस की गश्ती दल को रौंदने की कोशिश की है.
बिहार की राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी खनन माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि बालू माफिया ने सदर थाना इलाके में अवैध बालू लदे ट्रक ने पुलिस की गश्ती दल को रौंदने की कोशिश की है. हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और ड्राइवर के साथ बालू लदे ट्रक को पकड़ लिया. गौरतलब है कि हाल ही में पटना के बिहटा में बालू माफियाओं ने एक महिला खनन पदाधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था. इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ.
देर रात गश्ती के दौरान हुई घटना
मुजफ्फरपुर के सदर थाना अधिकारी नसीम अंसारी देर रात गश्ती दल के साथ भगवानपुर चौक पर खड़े थे. तभी गोबरसही की तरफ से एक बालू गदा ट्रक आ रहा था. पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की. मगर वो तेजी से निकल गया. इस दौरान उसने पुल पर खड़े गश्ती दल के सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की. मगर, सिपाही ने कूदकर अपनी जान बचायी. उसके आसपास भी कई सिपाही खड़े थे. गश्ती दल ने ट्रक को फिर रोकने की कोशिश की. मगर, ट्रक ड्राइवर तेजी से भागने लगा.
Also Read: Video: पटना में खनन विभाग की महिला अधिकारी पर हमला, बालू माफिया और ट्रक ड्राइवरों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पुलिस को कई बार दिया चकमा
पुलिस ने फिर से ट्रक ड्राइवर को चांदनी चौक के पास ओवरब्रिज के पास रोकने की कोशिश की. मगर, वो वहां से भी चकमा देकर भाग निकला. फिर, वो जैसे ही, बैरिया बस स्टैंड पहुंचा पहले से ही लगे बड़े बस के कारण उसे रुकना पड़ा. तब तक पीछा कर रही पुलिस भी वहां पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. मामले में खनन निरीक्षक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही, आगे की कार्रवाई की जा रही है.