Bihar: सात साल बाद पति बना हम दिल दे चुके सनम का अजय देवगन, प्रेमी से करायी शादी, जाने पूरा मामला

Bihar के पियर थाना क्षेत्र के हरपुर स्कूल स्थित शिव मंदिर प्रांगण में अनोखी शादी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जुट गयी. प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ शादी करा दी. शादी के बाद युवती अपने नये पति के साथ चली गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 7:33 PM

पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर पति ने अपनी पत्नी (दो बच्चों की मां) को उसके प्रेमी के साथ शादी करा दी. शादी के बाद युवती अपने नये पति के साथ चली गयी. शुक्रवार को पियर थाना क्षेत्र के हरपुर स्कूल स्थित शिव मंदिर प्रांगण में इस अनोखी शादी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जुट गयी. इस दौरान कोई इसे समाज का दुर्भाग्य तो कोई इसे अच्छा कदम बता रहा था. कुछ ही देर बाद इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा.

महिला के हैं दो बच्चे

हरपुर गांव के राजेश महतो ने बताया कि करीब सात वर्ष पूर्व पड़ोस के गांव पीरापुर के तारा कुमारी से प्रेम प्रसंग में कोर्ट में अंतरजातीय विवाह किया था. इस दौरान उसे समाज के ताने का सामना करना पड़ा था. उस समय से सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. उसे पांच साल का एक लड़का व एक साल की एक लड़की है. करीब छह माह पूर्व से मुरौल के काशीनाथ से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर जब उससे पूछताछ की तो वह झगड़ा कर घर से चली गयी. खोजबीन करने के क्रम में जीरोमाइल में रहने का पता चला.

ग्रामीणों की मौजूदगी में करायी शादी

खोजते हुए शुक्रवार को जब वहां पहुंचा तो अपनी पत्नी को काशीनाथ के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा. दोनों को पकड़कर यहां लाया. ग्रामीणों की मौजूदगी में शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी. इस शादी का पंचनामा भी बनाया गया है. दिव्यांग बेटे को मेरे पास छोड़ पुत्री को अपने साथ ले गयी है. पियर थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने इस मामले की जानकारी होने अनभिज्ञता जताई है. वही पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विवाहिता की शादी कराने की जानकारी मिली है. इसके बारे में विशेष जानकारी उनके पास नहीं है.

Next Article

Exit mobile version