बिहार में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है. लेकिन नयी सरकार के गठन के बाद ही राजद की परेशानियां बढ़ने लगी है. एक के बाद एक करके दागी मंत्रियों के नाम और विवाद सामने आने लगे हैं. विधि मंत्री कार्तिक कुमार का विवाद अभी थमा नहीं था कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह भी अब नये विवाद में घिर गये. सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले का आरोप है. वहीं मंत्री ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जब नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया गया तो राजद के भी मंत्रियों ने शपथ ली. इस कैबिनेट में राजद के मंत्रियों की संख्या सबसे अधिक है. वहीं मंत्रियों ने जब शपथ लिया तो विपक्ष की ओर से हमले शुरू हुए. विधि मंत्री कार्तिक कुमार के उपर आरोप लगा कि वो अपहरण के एक मामले में आरोपित हैं और फरार चल रहे हैं. वहीं अभी कार्तिक कुमार का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर गंभीर आरोप लग गये हैं.
बिहार के नये कृषि मंत्री सुधाकर सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं. सुधाकर सिंह के उपर चावल घोटाले से जुड़े आरोप लगे हैं. वहीं इस विवाद के दौरान अब सुधाकर सिंह ने भी पूरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, भाजपा के उपर पलटवार करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोर्ट आर्डर देखना चाहिए. आरोप हमेसा लगते हैं लेकिन वो हरबार सही नहीं होते.
Also Read: शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म मामले में केस दर्ज करने का आदेश, जानिये भाजपा नेता से जुड़ा पूरा मामला
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि अगर घोटाला हुआ है तो उनके यानी भाजपा के ही शासनकाल में हुआ. उन्होंने तब इसे मुद्दा क्यों नहीं बनाया. बता दें कि पूरा मामला बिहार में 2012-13 के दौरान चावल घोटाले से जुड़ा है. जिसमें सुधाकर सिंह पर गबन का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामगढ़ थाने में सुधाकर सिंह पर केस भी दर्ज हुआ था. भाजपा अब इस मामले को लेकर हमलावर है.