बिहार: बारिश और ओला से किसान हुए बेहाल, नए फसल के लिए फिर करनी पड़ेगी बुआई, बढ़ी परेशानी

Agriculture News: मुजफ्फरपुर जिले में कृषि वैज्ञानिकों ने दस अप्रैल से पहले मूंग व उड़द की बुआई के लिए उचित समय बताया गया है. प्राथमिकता के आधार पर तय तिथि से पहले किसानों को बुआई करने का सुझाव दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 3:27 PM

Agriculture News: मुजफ्फरपुर जिले में कृषि वैज्ञानिकों ने दस अप्रैल से पहले मूंग और उड़द की बुआई के लिए उचित समय बताया गया है. प्राथमिकता के आधार पर तय तिथि से पहले किसानों को बुआई करने का सुझाव दिया गया है. बीज दर छोटे दानों के प्रभेदों के लिए 20 से 25 किलो प्रति हेक्टेयर व बड़े दानों के किस्म के लिए 30 से 35 किलो प्रति हेक्टेयर रखने की जानकारी दी गयी है. ऐसे में अब मात्र दस दिन समय बचा है.

बारिश से बीज को भारी क्षति

दूसरी ओर, डिमांड के अनुसार सभी किसानों को बीज वितरण नहीं हो सका है. साथ ही हाल में हुई बारिश में बुआई के बाद अलग-अलग प्रखंडों में बीज को क्षति पहुंची है. किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बिहार राज्य बीज निगम के आंकड़ों के अनुसार दलहन के बीज के लिए डिमांड का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच चुका है. जबकि, बीते दिनों के अंतिम अपडेट के अनुसार 60 हजार के करीब वितरण का आंकड़ा है. विभागीय जानकारी के अनुसार लगभग बीज डिमांड से जुड़े आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन वितरण सुस्त पड़ा है.

Also Read: बिहार बोर्ड के 10वीं के परिणाम जारी होने के बाद साइट क्रैश, बिना इंटरनेट मोबाइल पर ही ऐसे चेक करें रिजल्ट
भिंडी की फसल में हॉपर कीट का प्रकोप

वहीं भिंडी की फसल की बात करें तो, इसकी फसल पर हॉपर कीट के प्रकोप का मामला सामने आया है. किसानों को इसकी लगातार निगरानी का सुझाव दिया गया है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, यह कीट दिखने में सूक्ष्म होता है. हरे रंग के छोटे कीट छोटे और प्रौढ़ दोनों भिंडी की पत्तियों के निचले हिस्से में रहते हैं और फसल को बर्बाद करते हैं. इससे बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड 0.5 मिली. प्रति लीटर पानी की दर से घोल बना कर छिड़काव करने का सुझाव दिया है.

Also Read: बिहार बोर्ड: आज भी लोग इस टॉपर को करते याद, कॉपी पर 300 बार लिखा था तुलसीदास का नाम

Next Article

Exit mobile version