बिहार: शराबबंदी वाले राज्य में बीयर लूटने की मची होड़, पूर्णिया में दिखा गजब नजारा
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में लोग बीयर लूटते हुए दिखे. नजारा कुछ ऐसा था कि वहां लोगों की भीड़ लग गयी. घटना रविवार सुबह की बतायी जा रही है. अररिया-पूर्णिया मार्ग NH 57 पर शिशाबाड़ी चौक से लगे पूल के पास एक बीयर लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में लोग बीयर लूटते हुए दिखे. नजारा कुछ ऐसा था कि वहां लोगों की भीड़ लग गयी. घटना रविवार सुबह की बतायी जा रही है. अररिया-पूर्णिया मार्ग NH 57 पर शिशाबाड़ी चौक से लगे पूल के पास एक बीयर लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. ट्रक के पलटते ही, ड्राइवर और खलासी वहां से भाग गए. बीयर लदी ट्रक पलटने की खबर पूरे गांव में जंगल के आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते, वहां बड़ी संख्या में लोग बीयर लूटने के लिए इक्ठा हो गए.
पुलिस के पहुंचने पर भाग गए लोग
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. इसके बाद, स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक बड़ी संख्या में बीयर की बोतलों को लोगों ने लूट लिया था. पुलिस के पहुंचते ही, लोग भाग खड़े हुए. घटना के बारे में एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे एक ट्रक अररिया से पूर्णिया की ओर जा रही थी. वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी थी. ट्रक के पलटते ही, ड्राइवर और खलासी तुरंत वहां से लोगों से बचकर भाग निकले. कई लोग वहां झोला में बीयर की बोतल भरकर ले जाते हुए दिखे.
Also Read: सासाराम हिंसा: BJP नेता की गिरफ्तारी पर नीतीश कुमार की दो टूक, जानें सीएम ने क्या कही सख्त बात
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलते ही, टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी. मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. ट्रक पलटने से उसका कैरियर पूरी तरह से टूट गया था. इससे बीयर की बोतलें बाहर गिर गयी. इसे कुछ लोग उठाकर ले गए हैं. हालांकि, पुलिस ने पहुंचने के बाद लोगों भाग खड़े हुए. मामले की जांच की जा रही है. जिन लोगों के पास बीयर की बोतलें होंगी उन्हें भी पकड़ने की कोशिश की जाएगी.