बिहार में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर पर ANM की तैनाती! 50 से अधिक पर केस दर्ज, मोटी रकम के खेल की आशंका

बिहार में एएनएम की बहाली में फर्जीवाड़ा हुआ है. गलत तरीके से तैनात 53 एएनएम के ऊपर केस दर्ज किया गया है. इस पूरे खेल के पीछे जिस शातिर का हाथ है उसकी तालाश शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2022 9:48 AM

Bihar News: बिहार में फर्जी तरीके से एएनएम की बहाली का मामला सामने आया है. राज्य के अलग-अलग जिलों में गलत तरीके से कई एएनएम की बहाली कर दी गयी. मामला सामने आया तो जांच शुरू हुई और फर्जी तरीके से की गयी बहाली का खुलासा हुआ है. पटना के सचिवालय थाने में इसे लेकर केस भी दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, 53 एएनएम पर केस दर्ज किया गया है. इस पूरे बहाली प्रकरण में मोटी रकम के खेल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

53 एएनएम पर नामजद केस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. फर्जी तरीके से बहाल हुईं 53 एएनएम पर नामजद केस दर्ज होने की बात सामने आई है. वहीं इस पूरे मामले की जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है. बताया जाता है कि इस पूरे खेल के पीछे जालसाजों का हाथ है. पिछले साल 2021 में इन एएनएम की नियुक्ति का फर्जी आदेश निकाल दिया गया था.

फर्जी आदेश के आधार पर तैनाती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फर्जी आदेश के आधार पर ही इन एएनएम की तैनाती जिलों में करवा दी गयी. लेकिन काम करने के बाद भी उन एएनएम को सैलरी नहीं दी गयी. जांच में खुलासा हुआ कि नियुक्ति से संबंधित दस्तावेजों पर अधिकारी के हस्ताक्षर भी फर्जी ही थे. जालसाजों ने खुद ही दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया था. बगैर सत्यापन के ही जालसाजों की फर्जी चिट्ठी पर ज्वाइन कर लिया गया था.

Also Read: Bihar: अग्निपथ आंदोलन में नक्सली कनेक्शन का खुलासा, लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन फूंकने में थिंकटैंक का हाथ
मोटी रकम के खेल की आशंका

पूरे मामले का जब खुलासा होने लगा तो पुलिस ने उन महिलाओं को बुलाया, जिन्होंने फर्जी तरीके से ज्वाइन किया. पूछताछ में सारे राज बाहर आने लगे. अब इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड की तालाश है. वहीं इस पूरे प्रकरण में मोटी रकम के खेल की आशंका है. वहीं इस खेल में विभाग का भी कोई कर्मी शामिल हो सकता है, लेकिन अभी इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस हर एंगल पर जांच करेगी और सच सामने आएगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version