Bihar: BRABU में जल्द शुरू होगा बीएलएड डिग्री के लिए आवेदन, राजभवन से मिली हरी झंडी, फीस होगी केवल इतनी…
Bihar में बीएलएड (बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन) डिग्री की शुरुआत होने जा रही है. प्रति विद्यार्थी 69 हजार रुपये सालाना इसकी फीस होगी. इस तरह चार साल की कुल फीस 2.76 लाख होगी. यह कोर्सचार साल का होगा. यह डिग्री बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) शुरू करने जा रहा है.
Bihar में बीएलएड (बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन) (B.El.Ed) डिग्री की शुरुआत होने जा रही है. प्रति विद्यार्थी 69 हजार रुपये सालाना इसकी फीस होगी. इस तरह चार साल की कुल फीस 2.76 लाख होगी. यह कोर्सचार साल का होगा. यह डिग्री बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) शुरू करने जा रहा है. राजभवन ने इससे संबंधित ड्रॉफ्ट ऑर्डिएंस और रग्यूलेशन की अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार में यह डिग्री पहली दफा शुरू होगी. राजभवन ने इस परिनियम को मंजूरी बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद की अनुशंसा पर दी है. इस डिग्री के धारक कक्षा एक से आठ तक के शिक्षक नियोजन में भागीदारी कर की जा सकेगी. डिग्री पूरे देश में मान्य होगी. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाने की उम्मीद है. राजभवन ने इसके लिए पाठ्यक्रम भी निर्धारित कर दिया है.
बीएलएड क्षेत्र में संभावनाएं
बीएलएड डिग्री धारी व्यक्ति सरकारी और निजी क्षेत्र में एक शिक्षक के रूप में अपना कैरियर शुरू कर सकता है. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक होने के अलावा, शिक्षा सलाहकार, शैक्षणिक समन्वयक, अकादमिक कोच बनने के भी अवसर इस डिग्री धारी को मिल सकते हैं.
विशेष तथ्य
इस डिग्री में रेग्युलर मोड में एडमिशन होंगे. इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. इस डिग्री के लिए 2400 अंकों के 26 पेपर होंगे. 600 अंक पर इयर का एक्जाम होगा. पांच फीसदी आरक्षण आरक्षित वर्ग को मिलेगा 50 फीसदी अंक सीनियर सेकेंडरी में जरूरी प्रारंभिक दौर में 50-50 छात्रों की दो यूनिट खोली जायेंगी.