Loading election data...

नौकरियों का साल होगा 2023, बोले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर- जल्द होगी सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति

बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि 2023 नौकरियों का साल होगा. बिहार सरकार इस वित्तवर्ष में लाखों नौकरियां देने जा रही है. शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षामंत्री ने कहा कि सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति बहुत जल्द शुरू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 4:55 PM

पटना. बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि 2023 नौकरियों का साल होगा. बिहार सरकार इस वित्तवर्ष में लाखों नौकरियां देने जा रही है. शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षामंत्री ने कहा कि सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति बहुत जल्द शुरू होगी. चंद्रशेखर ने कहा कि एक माह के अंदर नियोजन नियमावली आपके बीच आ जाएगा. सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में नियुक्ति होगी.

2019 में भरे फॉर्म का भी नोटिफिकेशन जारी नहीं

सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं होने से बेरोजगार सरकार खासकर शिक्षामंत्री से खासे नाराज हैं. वो लोग पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये लोग कई बार शिक्षा मंत्री और विधानसभा तक का घेराव कर चुके हैं. इसके बाद अब जाकर शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी है. ऐसे में शिक्षा मंत्री की दी गई यह जानकारी राहत वाली है. बीटीईटी और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि 2019 में भरे फॉर्म का भी नोटिफिकेशन जारी नहीं की जा रही है.

पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा

चंद्रशेखर ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, इस बार गलती की गुंजाइश नही है. उन्होंने बताया है कि पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा. 38 जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा. अब इसमें छेड़छाड़ करने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरुरत नहीं है. सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में नियुक्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version