Bihar News : ऑनलाइन दाखिल खारिज की समीक्षा करेंगे भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिलाधिकारी ने दिए आदेश

dakhil kharij online bihar : आरा जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आनलाईन दाखिल खारिज की समीक्षा उप समाहर्ता भूमि सुधार संबंधित अंचलाधिकारी के साथ सप्ताह में दो दिन करेंगे.प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद की बैठक थाना स्तर पर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से करने एवं उसकी कार्यवाही देने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया.जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सरकारी भूमि से हटाये गये अतिक्रमण के संबंध में स्थल पर फोटो खिंचकर पोर्टल पर अपडेट कराने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2021 7:59 PM

Bihar News : आरा जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आनलाईन दाखिल खारिज की समीक्षा उप समाहर्ता भूमि सुधार संबंधित अंचलाधिकारी के साथ सप्ताह में दो दिन करेंगे.प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद की बैठक थाना स्तर पर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से करने एवं उसकी कार्यवाही देने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया.जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सरकारी भूमि से हटाये गये अतिक्रमण के संबंध में स्थल पर फोटो खिंचकर पोर्टल पर अपडेट कराने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया.

वास भूमि क्रय करने के लिए राशि की आवश्यकता होने पर अधियाचना जिला राजस्व प्रशाखा को 5 जनवरी के संध्या तक उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया.वहीं चौकीदार के विभागीय कार्यवाही के संबंध में लंबित मामले में प्रतिवेदन जिला राजस्व प्रशखा को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.अनुमंडल पदाधिकारी को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पीडीएस दुकान व पंचायत निर्वाचन भू-अर्जन से संबंधित मामले आरटीपीएस व धान अधिप्राप्ति विधि-व्यवस्था आदि कार्यों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.

Also Read: Bihar School News: खुल गए बिहार के स्कूल, लेकिन जूनियर क्लास पर रहेगी पाबंदी, जानें कितने बच्चों के साथ चलेंगी कक्षाएं

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version