बिहार: दिल्ली से आए इंजीनियर की हत्या, कोल्ड स्टोरेज में मिली लाश, सिपाही भर्ती का फार्म भरने गया था आरा
बिहार के आरा में एक इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. विकास दिल्ली आइआइटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वहीं पर किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था.
बिहार के आरा में एक इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मारपीट का केस नहीं उठाने पर एक प्राइवेट इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. उसका शव शुक्रवार की शाम नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थिति अर्धनिर्मित कोल्ड स्टोर के समीप से बरामद किया गया. इंजीनियर का चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ था और पूरे शरीर पर खरोंच के निशान थे. मृतक विकास मिश्रा (29 वर्ष) तरारी थाना क्षेत्र के मिश्रकर्मा गांव निवासी हरिशंकर दयाल मिश्रा का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि विकास दिल्ली आइआइटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वहीं पर किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. घटना की सूचना मिलने पर नवादा थाने की एसआइ खुशबू कुमारी ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.
चार महीने पहले दिल्ली से आया था गांव
मृतक के पिता हरिशंकर दयाल मिश्रा ने बताया कि विकास चार माह पूर्व दिल्ली से गांव आया था. सोमवार को वह अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर घर से आरा के लिए निकला था. उसने बताया था कि कोई बिहार पुलिस का फॉर्म भरना है, उसके बाद वह दिल्ली चला जायेगा. गुरुवार को उसने फोन किया कि उसने फॉर्म अप्लाइ कर दिया है और टिकट भी बन गया है. अब वह दिल्ली निकल जायेगा. इसी बीच शुक्रवार की शाम उसका शव बरामद हुआ.
Also Read: ‘रात से ही कैफे में बैठे हैं’ BPSC की साइट स्लो होने से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
जमीन विवाद को लेकर आठ माह पूर्व हुई थी मारपीट
मृतक के पिता ने बताया कि गांव के ही दो लोगों से खेत को लेकर विवाद में आठ माह पूर्व मारपीट हुई थी. उसमें विकास का हाथ टूट गया था. उस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी केस को उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. आरोप लगाया कि उसी विवाद के कारण गांव के ही बाघा मिश्रा और लाला मिश्रा ने उनके पुत्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि विकास अपने तीन भाइयों और दो बहनों में बड़ा था. घटना के बाद से मां उषा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.