बिहार: अरवल के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने की रेड, पकड़ी गयी 12 लड़कियों ने किया रूह कपां देने वाला खुलासा
बिहार में अरवल में शनिवार की देर रात जनकपुर धाम स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी की. रेड में 12 युवतियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गयी.
बिहार में अरवल में शनिवार की देर रात जनकपुर धाम स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी की. रेड में 12 युवतियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गयी. अरवल सदर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अन्य राज्य से लड़कियों को थिएटर में डांस करने के लिए लाया जाता है. इसके बाद, उनके साथ मारपीट करके जबरन देह व्यापार में धकेल दिया जाता है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देखते ही, लड़कियां सड़कों पर भागने लगी. हालांकि, इसमें से कई लोगों को पकड़ कर महिला थाने लाया गया.
संचालक के खिलाप दर्ज किया गया केस
पुलिस ने लड़कियों को लेकर देर रात सदर अस्पताल गयी. वहां, इनका मेडिकल टेस्ट कराया गया. इसके बाद, पूछताछ के आधार पर पहचान सत्यापीत की गयी. लड़कियों ने बताया कि वो ओडिशा, बंगाल और अन्य राज्यों से थिएटर में काम करने के लिए आईं थी. लेकिन यहां आने के बाद उनसे मारपीट की जाती थी. जबरन बंधक बनाकर सही से खाना तक नहीं दिया जाता था. इसके बाद, देह व्यापार में धकेल दिया गया. इंकार करने वाली लड़कियों के साथ संचालक भी गंदा काम करता था. लड़कियों के बयान के आधार पर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
Also Read: बिहार: हर्निया के ऑपरेशन में डॉक्टर ने पहले काट दी आंत, फिर हाइड्रोशील निकाली, जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे कैलाश
मेडिकल टेस्ट के बाद लड़कियों को पुलिस ने छोड़ा
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि कई लड़कियां जो दूसरे राज्य से आयीं थी, उनके बयान महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामाले सूचना किसी लड़की से ही मिली थी. मेडिकल टेस्ट के बाद सभी लड़कियों का बयान दर्ज करके उन्हें छोड़ दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सदर थाना और महिला थाना की पुलिस शामिल थी.