बिहार विधानसभा में आज पास होगा स्वास्थ्य विभाग का बजट, तेजस्वी यादव देंगे जवाब, दबरदस्त हंगामें के आसार

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 13वां दिन है. बताया जा रहा है कि आज दूसरे सत्र में स्वास्थ्य विभाग का बजट सदन में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही, तेजस्वी यादव विपक्ष के सवालों का जवाब भी देंगे. ऐसे में सत्र जबरदस्त हंगामेदार होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 10:16 AM

बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) के बजट सत्र का आज 13वां दिन है. बताया जा रहा है कि आज दूसरे सत्र में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का बजट सदन में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) विपक्ष के सवालों का जवाब भी देंगे. ऐसे में सत्र जबरदस्त हंगामेदार होगी. इसके साथ ही, सुबह 11 बजे प्रश्नकाल में सरकार की तरफ से शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से जुड़े प्रश्न सदन लाये जाएंगे.

बीजेपी ने अपराध पर सरकार को घेरने की तैयारी की

विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद से ही, बीजेपी सत्ता पक्ष पर अपराध के मुद्दे पर हमलावर है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार को सदन में सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार लॉ एंड ऑडर संभाल नहीं पा रही है. राज्य में अपहरण और हत्या एक उद्योग के रुप में स्थापित हो गए हैं. राज्य फिर से 2005 से पहले वाली सरकार वापस आ गयी है. लोग अपने घरों में सुरक्षित नहीं हैं.

Also Read: Bihar Board Result Live: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म! आज शाम जारी हो सकता है, देखें स्कोर
केंद्र समय पर राशि और मानव दिवस दे: मंत्री

विधान परिषद में नीरज कुमार के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र की ओर से समय पर राशि दी जाये, तो श्रमिकों को परेशानी नहीं हो. हालात ऐसे हैं कि श्रमिकों को राशि देने और मानव दिवस तय नहीं होने के कारण श्रमिक दूसरे राज्य में काम के लिए चले जाते हैं, जिससे बिहार की बदनामी होती है. मंत्री ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से 27.26 करोड़ मानव दिवस की मांग की थी, लेकिन खंड-खंड में हमें 25 करोड़ मानव दिवस मिला है, जिसमें 22 करोड़ 35 लाख मानव दिवस सेटल हो गया है और हम समय पर लक्ष्य पूरा कर लेंगे. अगर यह मानव दिवस एक बार में मिल जाता, तो हम 27 करोड़ से अधिक भी पार कर जाते, लेकिन खंड-खंड में मानव दिवस मिलने के कारण श्रमिकों को काम के प्रति निराशा पैदा होती है और मजदूर दूसरे राज्यों में काम करने के लिए चले जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version