बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, महागठबंधन लगा रही ED-CBI के दुरुपयोग का आरोप, भ्रष्टाचार पर घेरेगी BJP

Bihar Politics: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से होली की छुट्टियों के बाद फिर शुरू हो रहा है. इस बजट सत्र का आज सातवां बैठक होगा. समझा जा रहा है कि आज का दिन पिछले छह दिनों से ज्यादा हंगामें भरा होने की उम्मीद है. समझा जा रहा है कि सत्ता पक्ष ED-CBI के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए बीजेपी को घेरेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 8:15 AM
an image

Bihar Politics: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से होली की छुट्टियों के बाद फिर शुरू हो रहा है. इस बजट सत्र का आज सातवां बैठक होगा. समझा जा रहा है कि आज का दिन पिछले छह दिनों से ज्यादा हंगामें भरा होने की उम्मीद है. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष ED-CBI के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए बीजेपी को घेरेगी. वहीं, एनडीए महागठबंधन पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्ता पक्ष पर हमला करेगी. गौरतलब है कि लालू परिवार पर जांच एजेंसियों के शिकंजा कसने के कारण बिहार की राजनीति गर्म है. ऐसे में, सदन की कार्रवाई न के बराबर चलने की उम्मीद जतायी जा रही है.

इडी ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर किया पेश : चितरंजन गगन

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इडी की तरफ से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिजनों के यहां की गयी छापेमारी के संदर्भ में जारी किये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपने गलत कारनामों पर पर्दा डालने के लिए इडी ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. राजद प्रवक्ता गगन ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार और विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की छवि को प्रभावित करने के लिए भाजपा की तरफ पहले से तैयार स्क्रिप्ट को इडी ने जारी कर दिया है. बयान की भाषा , दर्शाये गये तथ्य और जारी की गयी तस्वीरें हीं बता रही हैं कि तथ्यों को तोड़- मरोड़ कर पेश किया गया है. जिस मामले को साक्ष्य के अभाव में दो-दो बार क्लोज्ड कर दिया गया. उसके बाद राजनीतिक प्रतिशोध में नौ वर्षों बाद एफआइआर दर्ज की गयी. जब सीबीआइ को कोई साक्ष्य नहीं मिला, तो अब इडी को लगा दिया गया है. जनता सब समझ रही है और समय आने पर जनता ही जवाब देगी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में आज बदलेगा मौसम, पटना में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार, जानें मौसम का अपडेट
लालू परिवार पर कारवाई से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बेचैनी क्यों : विजय सिन्हा

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपने ही 2008 में अपने नेता (अब स्व.) शरद यादव के साथ लालू प्रसाद के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा तत्कालीन पीएम के साथ जांच एजेंसियों को सौंपी थी. अब कार्रवाई हो रही है तो आपको बेचैनी क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष घड़ियाली आंसू बहा कर लालू परिवार को झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं. पहले आरोप लगाया, जांच एजेंसियों को सबूत दिया और अब रुई से छाती पीट कर लालू-तेजस्वी की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे हैं. पलटीमार राजनीति का यह सबसे घटिया नमूना है.

Exit mobile version