चुनावी तैयारी में जुटी जन सुराग पार्टी, अधिवक्ता बसंत कुमार चौधरी ने थामा दामन, कहा- बिहार की राजनीति में आएगा बदलाव
Jan Surag Party: आगामी चुनाव को देखते हुए प्रशांत किशोर लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. अपने मुद्दों और बिहार के भविष्य के विकास मॉडल को उन्होंने लोगों के सामने पेश किया. इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत कुमार चौधरी जन सुराज पार्टी में शामिल हुए.
Jan Surag Party: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है. राजनीतिक दल अभी से चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी अपनी पार्टी जन सुराज के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. आगामी चुनाव को देखते हुए प्रशांत किशोर लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. अपने मुद्दों और बिहार के भविष्य के विकास मॉडल को उन्होंने लोगों के सामने पेश किया. कई लोग उनके विचारों से प्रभावित भी हुए हैं. इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत कुमार चौधरी गुरुवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हुए. पटना में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष प्रशांत किशोर के नेतृत्व में उन्होंने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की.
परिवर्तन के लिए हमें एकजुट होना होगा- बसंत कुमार चौधरी
बसंत कुमार चौधरी ने पार्टी से जुड़ने के बाद कहा कि हमें असल बदलाव लाने के लिए एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि लोगों के अधिकारों और प्रतिनिधित्व की उपेक्षा लंबे समय से चली आ रही है. एक साथ आकर हम अपने बच्चों के लिए शिक्षा, अपने समुदायों के लिए विकास और बिहार के लिए प्रगति सुनिश्चित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज दृढ़ संकल्प का दिन है. हम एक साथ मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाएंगे जहां हर नागरिक की आवाज सुनी जाएगी और हर अवसर का लाभ उठाया जाएगा.
समानता जाति और संख्या से परे- प्रशांत किशोर
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सच्ची समानता जाति और संख्या से परे होती है. यह प्रत्येक व्यक्ति की अंतर्निहित क्षमताओं को महत्व देने और उन्हें सशक्त बनाने को लेकर है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर सक्षम व्यक्ति को चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो, समाज और शासन में योगदान करने का अवसर मिले. उन्होंने का कि बसंत कुमार चौधरी के हमारे साथ जुड़ने से हम बिहार के भविष्य को लाभान्वित करते हुए एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं. यह आंदोलन बदलाव लाने और हमारे बच्चों के लिए अवसर पैदा करने के लिए एक मंच पर एक साथ आने के बारे में है.
नागरिक राजनीतिक मोर्चा और जन सुराज अभियान के बीच यह संयुक्त पहल बिहार के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए एक संयुक्त प्रयास का प्रतीक है. इस आयोजन ने एक ऊर्जावान आंदोलन के लिए मंच तैयार किया जिसका उद्देश्य शिक्षा, रोजगार और कृषि लाभप्रदता में तेजी से और व्यापक सुधार लाना है.