14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा के चौथे दिन भी BJP का हंगामा जारी, दूसरी अनुपूरक बजट पेश करने की सरकार करेगी कोशिश

बिहार विधानसभा का चौथा दिन भी हंगामे से भरा रहने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि आज प्रश्वकाल से सदन के कार्यवाही की शुरूआत होगी. इसके बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण में भी सरकार प्रश्वों का उत्तर देगी. आज भी पूरी संभावना है कि बीजेपी छपरा में जहरीली शराबकांड पर नीतीश कुमार और राज्य सरकार के घेरेगी.

बिहार विधानसभा का चौथा दिन भी हंगामे से भरा रहने की उम्मीद है. सुबह 10.45 बजे से बिहार विधानसभा के मुख्य गेट पर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. बताया जा रहा है कि आज प्रश्वकाल से सदन के कार्यवाही की शुरूआत होगी. इसके बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण में भी सरकार प्रश्वों का उत्तर देगी. आज भी पूरी संभावना है कि बीजेपी छपरा में जहरीली शराबकांड पर नीतीश कुमार और राज्य सरकार के घेरेगी. ऐसे में सदन की कार्रवाही आसानी से चलती हुई नहीं दिख रही है. हालांकि, सरकार वित्तीय वर्ष 2022- 23 के द्वितीय अनुपूरक बजट को सदन में दूसरे हाफ में पेश करेगी. शीतकालीन सत्र में चर्चा के बाद ही सरकार इसे पास करेगी. दूसरा अनुपूरक बजट 19048 करोड़ रुपये का है. इससे पहले ही सदन के सामने 13 दिसंबर को रखा गया था.

प्रश्नकाल में इन विभागों के प्रभारी देंगे जवाब

बिहार विधानसभा के शीतकालिन सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. इनका जवाब प्रभारी मंत्री देंगे.इसके साथ ही, सरकार की कोशिश होगी की हर हाल में आज सदन चले ताकि सरकारी काम को पूरा किया जा सके. हालांकि तीसरे दिन हंगामे के बीच सदन की कार्रवायी अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने जारी रखी थी. इसे लेकर उनकी बीजेपी नेताओं से तीखी नोकझोंक भी हुई थी. इशके बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने उनपर पक्षपात करने का आरोप लगा दिया था.

तीन दिनों से वॉकऑउट कर रही है बीजेपी

शीतकालिन सत्र की शुरूआत के साथ ही, बीजेपी सरकार पर हमलावर है. राज्य सरकार के खिलाफ हंगामा सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह जारी है. बीजेपी नीतीश कुमार से इस्तीपे की मांग कर रही है. साथ ही, शराबकांड पर सदन में चर्चा की मांग कर रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी का एक शिष्टमंडल गुरुवार को जहरीले शराबकांड से पीड़ित लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें