बिहार विधानसभा: 12वें दिन जबरदस्त हंगामें के आसार, रमजान में छूट से लेकर तेजस्वी की संपत्ति तक घेरेगी विपक्ष

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 12वां दिन है. सत्र की कार्रवाही आज सुबह 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ होगी. आज सरकार के द्वारा पथ एवं परिवहन विभाग का बजट पेश किया जाना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 9:45 AM

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 12वां दिन है. सत्र की कार्रवाही आज सुबह 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ होगी. आज सरकार के द्वारा पथ एवं परिवहन विभाग का बजट पेश किया जाना है. मगर विपक्ष सरकार को राज्य में अपहरण और रमजान में मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को कार्य में एक घंटे की छूट को लेकर घेरने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही, विपक्ष ने तेजस्वी यादव की संपत्ति को लेकर भी उन्हें घेरने का मन बनाया हुआ है. पिछले 11 दिनों में सदन की कार्रवाही काफी हंगामेदार रही है.

एबी एक्सपोर्ट ने केवल तेजस्वी के लिए क्यों खरीदी संपत्ति

पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित 150 करोड़ के बंगले का मालिकाना हक रखने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को फिर घेरा है. उन्होंने तेजस्वी को भ्रष्टाचार का आरोपित बताते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल उनको बर्खास्त करने की मांग की है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा कि यह मकान एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति है, जिसके 97 फीसदी शेयर तेजस्वी यादव , जबकि तीन फीसदी शेयर उनकी बहन चंदा यादव के नाम हैं. तेजस्वी मात्र चार लाख की पूंजी लगा कर 150 करोड़ के इस मकान के मालिक बन गये.

‘कंपनी का न कोई टर्न ओवर, न कोई कर्मचारी’

सुशील मोदी ने कहा कि एबी एक्सपोर्ट ने 1996 से आज तक कोई व्यापार नहीं किया. इसका कोई टर्न ओवर या कर्मचारी तक नहीं हैं. इस कंपनी ने केवल तेजस्वी के लिए संपत्ति खरीदने का काम किया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने न तो कभी नौकरी की, न ही कभी व्यापार किया. क्रिकेट में भी फेल रहे. कोई पुश्तैनी संपत्ति भी नहीं थी. फिर 150 करोड़ के इस आलीशान मकान के मालिक कैसे बन गये? यह नयी दिल्ली का वही मकान है, जहां पर तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. इडी के लोगों ने यहीं पर तेजस्वी से पूछताछ की थी. राज्यसभा सांसद ने बताया कि जिस समय यह संपत्ति खरीदी गयी, उस वक्त लालू प्रसाद रेलमंत्री थे.

Next Article

Exit mobile version