Bihar politics: बिहार में शुक्रवार का दिन सियासत के नाम रहा. एक तरफ जहां नए स्पीकर के चुनाव को लेकर बिहार विधानसभा में बैठक बुलाई गई थी. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. इसके अलावे कुछ दिनों पहले तक एनडीए की सरकार में स्पीकर रहे विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आए.
बता दें कि बिहार में बीजेपी अब जब विपक्ष की भूमिका में आ गई है. ऐसे में बीजेपी ने नीतीश-तेजस्वी सरकार को सड़क से सदन तक घेरने के लिए विधानसभा में विजय कुमार सिन्हा और विधानपरिषद में सम्राट चौधरी को आगे किया है. नेता प्रतिपक्ष का पद संभालते ही विजय कुमार सिन्हा अपने पुराने अंदाज में दिखे. सदन में पहले ही दिन सरकार को खूब घेरा. उन्होंने नए स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से कहा कि आप ये सुनिश्चित करें कि विधायिका की गरिमा कैसे बढ़े. बिहार जो अपराध और भ्रष्टाचार से कलंकित हुआ है, उससे आप मुक्ति दिलाएं.
सदन से बाहर निकलते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सरकार पर हमलावर दिखे. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि दन के अंदर आज नए अध्यक्ष का चयन हुआ है. हम लोगो संवैधानिक संस्था और संवैधानिक पद का सम्मान करते है. हम लोगों के करनी और कथनी में अंतर नहीं है. नेता प्रतिपक्ष का इशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ था.
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि आज सदन में संवैधानिक पद पर बैठे अध्यक्ष ने जारी कार्यसूची को सरकार के दबाव में उस कार्यसूची को बदल दिया, जो गैर लोकतांत्रिक है. विजय सिन्हा ने बताया करोड़ों के घोटाले की रिपोर्ट दे दी गई है उसी को सदन के समक्ष लाना था लेकिन गलत मंशा से सरकार ने ये नही होने दिया. विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी मचाएगी धमाल के बयान को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है ये दोनों मिल कर भ्रष्टाचार का कमाल करेंगे. जिसकी शुरुआत हो चुकी है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और विजय कुमार सिन्हा के रिश्ते तब भी अच्छे नहीं थे, जब बिहार में एनडीए की सरकार थी. दोनों के बीच की तल्खियां सार्वजनिक तौर पर भी सामने आ गई थी. इसके बाद नीतीश कुमार ने केंद्रीय नेतृत्व से नीतीश कुमार को हटाने की गुजारिश की थी लेकिन पार्टी ने विजय कुमार सिन्हा को सपोर्ट किया और वह अध्यक्ष पद पर पर बने रहे. और अब बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को घेरने के लिए भी बीजेपी ने नीतीश कुमार की आंखों की किरकिरी रहे विजय कुमार सिन्हा को नेता प्रतिपक्ष बनाया है.