बिहार विधानसभा में गुरूवार को तेज प्रताप यादव के वन एवं पर्यावरण विभाग का बजट पेश होना है. इसके साथ ही, पिछले दिनों की तरह सदन में जबरदस्त हंगामा होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी को जमानत मिलने का आज राजद जश्न मनाने की तैयारी में है. वहीं, भाजपा सत्ता पक्ष को एक बार फिर से भ्रष्टाचार और लॉ एंड ऑडर के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर चुकी है. गौरतलब है कि परसों एक तरफ जहां सदन में हंगामें के बीच माइक तोड़ी गयी थी. वहीं, बुधवार को राजद के साथ धक्का मुक्की में पटना के कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा का कुर्ता फट गया.
विधानसभा में भाजपा सदस्यों की सभी सीटें बुधवार को सूनी पड़ी रहीं. ऐसा नजारा पूरे प्रश्नकाल के दौरान बना रहा. न किसी बात पर सरकार को घेरने की कोशिश हो रही थी और न ही प्रश्नकाल के दौरान बीच में टोका -टाकी. न ही आरोपप्रत्यारोप का दौर चला. आसन से किसी ने बार-बार संरक्षण देने की अनुमति भी नहीं मांगी. भाजपा सदस्य बुधवार को सदन के अंदर गये ही नहीं . उन्होंने सदन के बाहर अपनी समानांतर बैठक संचालित की. सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से विपक्ष की अनुपस्थिति की ओर ध्यान खींचा.
विधानसभा की दूसरी पाली की कार्यवाही बिना विपक्ष के शुरू हुई. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष को अलग करके सदन की परिकल्पना नहीं की जा सकती, विपक्ष के बिना सदन सूना है.अनेक अवसरों पर मैंने कहा है कि सत्ता पक्ष को विपक्ष के सदस्य प्रश्नों के माध्यम से जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं दे, तो समस्या की जानकारी ही नहीं मिल पायेगी. संसदीय कार्यमंत्री बोल ही रहे थे कि भाजपा के सदस्यों ने अध्यक्ष के अनुरोध पर सदन में प्रवेश किया. भाजपा के रावेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमलोग आ गये हैं. तुरंत ही विजय चौधरी ने कहा कि आपके स्वागत में पलक पांवड़े बिछाये बैठे हैं.
सदन में अध्यक्ष होता है विपक्ष का संरक्षक
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा कहा कि सदन में सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी बड़ी होती है,उनका संरक्षक सदन नेता मुख्यमंत्री होते हैं,जबकि विपक्ष का संरक्षक अध्यक्ष ही होते हैं. अध्यक्ष स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि खेद प्रकट करने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है.