13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल बुलाकर विधायकों को सदन से किया बाहर, जानिए क्यों लेना पड़ा यह निर्णय

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है. इस दौरान आज सदन में अंदर और बाहर स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा कर दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल बुलाकर विधायकों को बाहर कर दिया.

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. सदन की कार्यवाही जारी है. इस दौरान आज सदन में अंदर और बाहर स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा कर दिया. विधायक सदन के भीतर वेल में आकर हंगामा करने लगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने गुस्से में कहा कि ‘सुन लीजिए इसके गंभीर परिणाम हो जाएंगे, बैठ जाइए. अव्यवस्था मत फैलाइए.’ इसके बाद उन्होंने मार्शल को आदेश दिया कि ‘बाहर निकालो यहां से इन्हें.’ इसके बाद सदन की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

आज सब्सिडी की मांग पर चर्चा

आज सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. स्पीकर नंद किशोर ने विपक्ष के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. जिसके बाद विधायक अपनी सीट पर बैठ गए. चौथे दिन आज सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट 2024-25 में शामिल सब्सिडी की मांग पर चर्चा जारी है. मांग और कटौती प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. सरकार साल 2016 से 2022 तक की CAG की रिपोर्ट भी सदन में रखेगी.

Also Read: बिहार के इस चीनी मिल का सालों बाद खुलेगा ताला, इस सत्र में शुरू हो जाएगी पेराई

स्मार्ट मीटर के विरोध में विपक्ष का प्रदर्शन

आज सदन की कार्यवाही से पहले स्मार्ट मीटर के विरोध में विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा पोर्टिको के बाहर प्रदर्शन किया. विपक्ष ने कहा कि ‘स्मार्ट मीटर लोगों का खून चूसने का काम कर रहा है. जिस झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का बिल 2000 रुपए आता था आज 20000 हजार रुपए बिल आ रहा है. सरकार जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगा रही है और गरीबों को परेशान करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें