13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा: शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. कई अहम मुद्दों पर विपक्ष का शोर देखने को मिल सकता है. प्रश्न काल के दौरान पक्ष और विपक्ष के सदस्य विभिन्न विभागों से जुड़े प्रश्न पूछेंगे.

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. कई अहम मुद्दों पर विपक्ष का शोर देखने को मिल सकता है. बिहार सरकार शीतकालीन सत्र खत्म होने से एक दिन पहले सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट 2024-25 में शामिल सब्सिडी की मांग पर चर्चा करवाएगी. मांग और कटौती प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बिहार सरकार साल 2016 से 2022 तक के CAG की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखेगी.

आज प्रश्न काल में सदस्य पूछेंगे कई अहम सवाल

आज शीतकालीन सत्र के चौथे दिन प्रश्न काल के दौरान पक्ष और विपक्ष के सदस्य विभिन्न विभागों से जुड़े प्रश्न पूछेंगे. प्रश्न पूछने में सत्ता पक्ष के सदस्य भी पीछे नहीं हट रहे हैं. यहां तक कि सत्ता पक्ष के विधायक ही मंत्रियों की ज्यादा मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. आज कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पीएचडी विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न सदस्य पूछेंगे और विभाग के मंत्री को जवाब देना होगा.

उसके बाद शून्य काल भी होगा, जिसमें सदस्य उन विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे. उसके बाद ध्यानकर्षन होगा, जिसमें सरकार की तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा.

Also Read: बिजली मीटर के रिचार्ज पर मिलेगा इतना ब्याज, जानिए स्मार्ट मीटर से कमाई की नई स्कीम

अनुपूरक बजट भी पास कराएगी सरकार

सत्र के दूसरे हाफ में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद उसे सरकार पास कराएगी. शीतकालीन सत्र के पहले दिन उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की ओर से 32506. 290 का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया गया था. बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिनों का है. विपक्ष वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, स्मार्ट मीटर और आरक्षण सहित कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को लगातार घेर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें