बिहार विधानसभा: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आरक्षण पर हंगामा, जानिए सम्राट और तेजस्वी में क्या हुई बहस

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही चल रही है. विधानसभा में आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ है. इस हंगामे के बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया है.

By Abhinandan Pandey | November 26, 2024 2:32 PM

Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही चल रही है. विधानसभा में आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ है. इस हंगामे के बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया है. सदन से बाहर तेजस्वी से आरक्षण को लेकर नीतीश के स्टैंड पर सवाल किया गया. उन्होंने जवाब में कहा कि ‘सब संगत का असर है. हम लोग उन्हें ठीक करते हैं वो वापस वैसे ही हो जाते हैं.’

सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 65 फीसदी आरक्षण का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में 65 फीसदी आरक्षण दिया गया था. जिसको भाजपा के लोगों ने कोर्ट जाकर निरस्त करवा दिया. यह संदेह CM नीतीश कुमार, विजय चौधरी पर मुझे पहले से था.

अभी आप जैसे हैं, उस वक्त हम भी वैसे ही थे- तेजस्वी

बता दें कि आरक्षण के मुद्दे पर सदन में सम्राट चौधरी और तेजस्वी आमने-सामने हो गए. सम्राट चौधरी ने कहा कि आपकी सरकार में आरक्षण को लेकर फैसला नहीं लिया गया था. नीतीश जी की सरकार थी. इसपर तेजस्वी यादव ने कहा- ‘अभी आप जैसे हैं, उस वक्त हम भी वैसे ही थे.’

सम्राट बोले- आपके माता-पिता 15 साल कुर्सी पर थे कितने आरक्षण दिए

सम्राट चौधरी ने सदन के अंदर चल रही बहस में लालू यादव के शासनकाल पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ‘आप गलतफहमी मत फैलाइए. आपके माता-पिता भी 15 साल कुर्सी पर बैठे थे. कितने आरक्षण दिए? मुखिया को आरक्षण दिए. 15 साल में एक भी व्यक्ति को आरक्षण नहीं दिया गया. किसी ओबीसी, ईवीसी को आरक्षण नहीं दिया. आज सभी वर्ग को आरक्षण दिया गया है. आप बेफिक्र रहिए. डबल इंजन की सरकार चल रही है.’

Also Read: बिजली मीटर के रिचार्ज पर मिलेगा इतना ब्याज, जानिए स्मार्ट मीटर से कमाई की नई स्कीम

तेजस्वी बोले- पुलिस वाले ट्रकों से पहुंचा रहे शराब

शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में आज शराबबंदी का भी मुद्दा उठाया गया. विपक्ष के सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि ‘जहरीली शराब से 156 मौतें हुई हैं.’ इसके बाद तेजस्वी यादव खड़े हुए उन्होंने कहा कि ‘156 मौतें तो बस 3 महीने में हुई हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘बिहार में हर ब्रांड की शराब उपलब्ध है. पुलिस वाले ट्रकों से पहुंचा रहे हैं. गरीब लोगों पर कार्रवाई हो रही है. बड़े लोगों को छोड़ दिया जा रहा.

वर्तमान सरकार ने सदन के अंदर कहा कि ‘2016 से अब तक बिहार में 156 लोगों की शराब से मौत हुई है. 1998 से 2015 तक बिहार में 108 लोगों की जान गई थी.

Next Article

Exit mobile version