पटना. बिहार के लिए बुधवार का दिन राजनीतिक गतिविधियों के लिए रहा. आज विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई बदलाव देखने को मिले. वहीं, एक बड़ी खबर आ रही है. बीजेपी के तरफ से नेता प्रतिपक्ष का चुनाव हो गया है. विजय कुमार सिन्हा को प्रतिपक्ष का नेता बनाया गया है.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को भाजपा विधानमंडल दल का चुना गया है. वहीं, सम्राट चौधरी को परिषद की कमान सौंपी गयी है. बता दें कि 23 अगस्त की शाम को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधान मंडल दल की बैठक हुई थी. जिसमें सर्वसम्मित से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही सम्राट चौधरी को बिहार विधान परिषद में बीजेपी विधान परिषद दल का नेता चुना गया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दिया. बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अपनी बात को रखने के बाद विजय सिन्हा ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. विजय सिन्हा ने कहा कि उन्हें बहुमत से सदन का अध्यक्ष चुना गया था, वर्तमान राजनीतिक हालात में बहुमत मेरे पक्ष में नहीं है, इसलिए पद का त्याग करता हूं. वहीं, उन्होंने कहा कि नई सरकार के बनते ही मै इस्तीफा दे देता लेकिन कुछ विधायकों ने मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जो मुझे ठीक नहीं लगा. मुझे लगा कि बिना अपना पक्ष रखे हुए पद का त्याग करना सही नहीं है. मेरे खिलाफ मनमानी और तानाशाही का जो आरोप लगाया गया वो बिल्कुल निराधार है.