Loading election data...

बिहार: औरंगाबाद में दिखा रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में गयी चार लोगों की जान

बिहार के औरंगाबाद में रफ्तार का कहर देखने को मिला. अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गयी. कुटुंबा प्रखंड के अम्बा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-डाल्टेनगंज मुख्य पथ के नेशनल हाईवे 139 पर हरदत्ता गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा की टक्कर से ऑटो सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 11:58 AM
an image

बिहार के औरंगाबाद में रफ्तार का कहर देखने को मिला. अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि कुटुंबा प्रखंड के अम्बा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-डाल्टेनगंज मुख्य पथ के नेशनल हाईवे 139 पर हरदत्ता गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा की टक्कर से ऑटो सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव निवासी मथुरा शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार व कझपा गांव निवासी लखदेव राम के 24 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश और कुंदन दोनों ऑटो चालक है. दोनों ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. सोमवार की अहले सुबह दोनों ऑटो लेकर अम्बा स्टैंड में पहुंचे जिसके बाद कुंदन ऑटो में तेल लेने के लिए आकाश के साथ एरका कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप पर गया था. वापस तेल लेकर लौटते समय हरदता गांव के समीप औरंगाबाद की तरफ से हरिहरगंज की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने ओवरटेक करते हुए ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए.

बिहार: औरंगाबाद में दिखा रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में गयी चार लोगों की जान 3
रफीगंज में हादसे में बुजुर्ग की मौत

वहीं औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के महुआइन गांव में सड़क हादसे में एक 61 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. घटना रविवार की देर शाम की है. मृतक की पहचान महुआइन गांव निवासी सुखदेव साव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम अपने घर से टहलने के लिए पैदल गांव की सड़क तरफ निकलें तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी जिससे वृद्ध घायल हो गए. घटना के बाद वृद्धि के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के परिजन दौड़े और बाइक समेत बाइक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वृद्ध को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में रफीगंज ले जाया गया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

Also Read: बिहार: मंत्री आफाक आलम की अचानक बिगड़ी तबीयत, पूर्णिया से एयर लिफ्ट कर लाया गया पटना, नीतीश कुमार मिलने पहुंचे अज्ञात व्यक्ति की हादसे में मौत

औरंगाबाद में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि व्यक्ति के शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत हुई है. जिसके बाद उसी रास्ते से गुजर रहे एंबुलेंस के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वैसे घटना कहां की है और कब की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल इस घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दे दी गयी है. इस घटना के संबंध में सदर अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थाना से संपर्क साधी गई है और 72 घंटे तक शव को शिनाख्त के लिए रखा जाएगा.

Exit mobile version