बिहार के औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर मोहल्ले में सोमवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दो लोग जख्मी हो गए. इसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायलों में प्रथम पक्ष से शाहपुर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र यादव एवं दूसरे पक्ष से 65 वर्षीय लक्ष्मण पासवान शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान प्रथम पक्ष से जख्मी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि चाचा के आकस्मिक मृत्यु हो जाने के बाद उनका दाह संस्कार कर रात में घर लौटे. इसके बाद सो गया. तभी थोड़ी देर बाद शराब के नशे में धुत कुछ मनचले पहुंचे और गाली गलौज करते हुए दरवाजा पीटने लगे. आवाज सुनकर जब दरवाजा खोलकर बाहर निकला तभी सभी लोग अचानक लाठी डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
दूसरे पक्ष से लक्ष्मण पासवान ने बताया कि शोरगुल की आवाज सुनकर बाहर निकला तभी सभी लोग झगड़ा कर रहे थे. समझाने बुझाने का प्रयास किया तभी मेरे ऊपर भी हमला कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों के द्वारा दोनों जख्मियों को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया. घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना से आसपास के बड़ी संख्या में लोग जूट गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसके साथ ही, लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया है. मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों को बीच विवाद की जानकारी मिली थी. इसके बाद तुरंत टीम जांच के लिए पहुंच गयी. घटना में दो लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों का बयान लिया गया है. एक पक्ष ने शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही, विशेष जानकारी दी जा सकेगी.