B‍ihar B.ED Admission: बिहार में 37500 सीटों इस बार होगा एडमिशन, जानें कैसे और कब से करें आवेदन

B‍ihar B.ED Admission: बिहार के 343 बीएड कॉलेजों के 37500 सीटों पर नए सत्र में एडमिशन होना है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के बाद से दो वर्षीय सीइटी-बीएड और शिक्षा शास्त्री 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लाइव कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 11:16 AM

B‍ihar B.ED Admission: बिहार के 343 बीएड कॉलेजों के 37500 सीटों पर नए सत्र में एडमिशन होना है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के बाद से दो वर्षीय सीइटी-बीएड और शिक्षा शास्त्री 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लाइव कर दिया गया है. प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने कहा कि सीइटी-बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए कार्य शुरू हो गया है. सीइटी बीएड 2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी 20 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Also Read: UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट का प्रवेशपत्र किया जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड
20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

बताया जा रहा है कि एडमिशन के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. विलंब शुल्क के साथ दिनांक 16 मार्च से 20 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक 16 से 20 मार्च तक कर सकेंगे. एडमिट कार्ड दिनांक 30 मार्च से डाउनलोड किया जा सकेगा. परीक्षा की संभावित तिथि आठ अप्रैल है. आंसर की नौ अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा. आंसर की पर आपत्ति नौ से 10 तक दर्ज करवा सकते हैं. वहीं, रिजल्ट 21 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा. वहीं, नये सत्र की शुरुआत इस बार एक जुलाई से करने की योजना बनायी गयी है.

23 अप्रैल से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन, एडमिशन 10 मई से

रिजल्ट के बाद 23 अप्रैल से तीन मई तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया होगी. फर्स्ट राउंड के तहत कॉलेज आवंटन 10 मई को होगा. फर्स्ट राउंड के सीट कन्फर्म के लिए 10 से 22 तक तीन हजार रुपये पेमेंट कर करना होगा. पेपर वेरिफिकेशन एंड एडमिशन 10 से 25 मई तक करना सकते हैं. सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट 29 मई को जारी होगा. सीट कन्फर्म 30 मई से 10 जून तक करवा सकते हैं. वहीं, पेपर वेरिफिकेशन व एडमिशन 30 मई से 12 जून तक करवा सकते हैं. स्पॉट राउंड के तहत 14 से 24 जून तक होगा. क्लास एक जुलाई से शुरू हो जायेगी.

343 बीएड कॉलेजों के 37500 सीटों पर होना है एडमिशन

आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये, इडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं इबीसी के लिए 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए 500 रुपये देना होगा. प्रो मेहता ने कहा कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू, मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा, केएसडीएसयू दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय गया के लगभग 343 महाविद्यालयों में कुल 37500 सीटों पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है. वहीं लगातार चौथी बार दो वर्षीय सीइटी बीएड और शिक्षा शास्त्री व चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राज्य नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version