14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बगहा के वीटीआर क्षेत्र में बाघ ने मवेशी का किया शिकार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बिहार के बगहा के वीटीआर क्षेत्र का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाघ एक मवेशी का शिकार करते नजर आ रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाघ एक मवेशी को खींचकर जंगल की ओर ले जाता है.

बिहार के बगहा के वीटीआर क्षेत्र का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाघ एक मवेशी का शिकार करते नजर आ रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाघ एक मवेशी को खींचकर जंगल की ओर ले जाता है. मवेशी के शिकार के बाद बाघ उसे जंगल की ओर ले जाता है. भूखा बाघ पलक झपकते ही गाय का शिकार कर देता है. जानकारी के अनुसार लोगों के रहने के स्थल पर कभी-कभी जंगली जानवर आ जाते है. आपको बता दें कि वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में कई बाघ है.

वीटीआर में बाघों की संख्या में इजाफा

समय के साथ वीटीआर में बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में जंगल के आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है. कई बार पहले भी ऐसा हुआ है कि भोजन की तलाश में जंगली जानवार रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते है. रिहायशी इलाकों में आने के बाद जंगली जानवार मवेशियों को अपना शिकार बनाते है. वहीं ऐसी ही एक तस्वीर फिर सामने आई है, जिसमें बाघ ने मवेशी को अपना निवाला बनाया है. मालूम हो कि कई बार यहां आसपास रहने वाले लोग अपने मवेशियों को लेकर आते है. इसका शिकार जंगली जानवर कर लेते है.

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने नाटू-नाटू गाने पर लगाए ठुमके, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
भटककर पहुंचते है जंगली जानवर

वाल्मीकीनगर के रेंजर अवधेश कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि कई बार खुला वन क्षेत्र होने के कारण यहां जंगली जानवर अपने चिन्हित जगह से भटककर रिहायशी स्थान पर पहुंच जाते है. ऐसे में इन्हें भोजन की तलाश रहती है. इन्हें जब घरेलू जानवर मिलते है, तो वह उनका शिकार कर देते है. वहीं यहां के किसानों को यह सलाह दी जाती है कि वह जंगल के इलाकों में ना जाए. किसानों को अपने मवेशियों को भी जंगल में नहीं ले जाने की सलाह दी जाती है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें