Agnipath Scheme सामाराम में फूटा प्रदर्शनकारियों का गुस्सा, सड़क पर उतरे डीएम और एसपी

Agnipath Scheme बिहार के रोहतास जिला में भी बिहार बंद के दौरान हंगाम हुआ. प्रदर्शनकारियों ने जिले को ब्रिक्रमगंज तथा नोखा में जमकर हंगामा करने के साथ साथ पत्थरबाजी भी किया. जिससे ब्रिक्रमगंज में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 3:51 PM
an image

केंद्र सरकार की सेना में भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर बिहार के रोहतास जिले में जमकर हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों ने जिले को ब्रिक्रमगंज तथा नोखा में जमकर हंगामा करने के साथ साथ पत्थरबाजी भी किया. जिससे ब्रिक्रमगंज में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है. उपद्रवियों ने बिक्रमगंज स्टेशन पर खड़ी इलेक्ट्रिक चेक रेल इंजन में तोड़ फोड़ भी किया. चेक रेल इंजन का शीशा चकनाचूर कर दिया. इस मामले पर रोहतास के एसपी आशीष भारती ने कहा कि हंगामा में संलिप्त 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताते चलें कि रोहतास जिला में हंगामा के बाद इंटरनेट पुरी तरह बंद है.

Exit mobile version