Bihar Bank Holiday: साल के आखिरी महीने में बैंक कर्मियों के लिए छुट्टियों की भरमार है. बिहार में इस महीने में 10 दिन बैंक अलग-अलग वजहों से बंद रहेगा. सभी बैंक महीने के प्रत्येक रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है. इसके अलावा कुछ खास अवसरों पर बैंक बंद रहता है.
अवकाश के दिन कैसे होगा लेनदेन
दिसंबर महीने में जिस-जिस दिन बैंक बंद रहेंगे उस दिन ग्राहक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस और नेट बैंकिंग जैसे तरीकों को अपनाकर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से ग्राहक बिलों का भुगतान, फोन रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर, यात्रा के लिए होटल और टिकट बुक और अपने खर्च की डिटेल देखने जैसी जरूरी चीजें कर सकते हैं.
छुट्टियों की लिस्ट
1 दिसंबर 2024- विश्व एड्स दिवस
8 दिसंबर 2024- रविवार
10 दिसंबर 2024– मानवाधिकार दिवस
11 दिसंबर 2024– यूनिसेफ जन्मदिन
14 दिसंबर 2024– महीने का दूसरा शनिवार
15 दिसंबर 2024– रविवार
25 दिसंबर 2024– क्रिसमस
26 दिसंबर 2024– बॉक्सिंग डे
28 दिसंबर 2024– महीने का चौथा शनिवार
29 दिसंबर 2024– रविवार
इसे भी पढ़ें: पटना- मोकामा ग्रीनफील्ड फोर-लेन पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां