Bihar के सीवान के चैनपुर ओपी क्षेत्र के मुबारकपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के खाताधारकों ने सीएसपी संचालक पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. इस मामले में खाताधारकों ने ओपी थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर सीएसपी संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. इधर सीएसपी संचालक फरार बताया जा रहा है. घटना के संबंध मे बताया गया कि मुबारकपुर गांव में बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित होता है.
विगत कुछ महीनों से सीएसपी संचालक अमित कुमार गिरि खाताधारकों से रुपये लेने के बाद उनके पास बुक में मैनुअली पैसे की इंट्री करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में खाता धारक बैंक पहुंचे तो पता चला कि सीएसपी संचालक बैंक छोड़कर फरार है. इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन से अधिक खाता धारकों के करीब 30 लाख से अधिक रुपया गमन कर सीएसपी संचालक फरार है.
प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया आवेदन
बताया गया कि बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र जिस मकान में चलता था. उस मकान के मालिक के पुत्र मोनू कुमार पांडे ने भी सीएसपी संचालक अमित कुमार गिरी पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए चैनपुर ओपी पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मोनू कुमार पांडे ने बताया कि उनके मकान में ही उक्त व्यक्ति चैनपुर के नाम पर सीएसपी का संचालन करता था. जो उनसे 32 लाख रुपये लेकर फरार है. मकान मालिक ने कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति को इतना बड़ा रकम उसके जमीन के कागजात पर दिया था.
गबन मे कई लोगो की मिलीभगत की आशंका
बताया जाता है कि जिस सीएसपी से पैसा गबन हुआ है, वह बैंक मुबारकपुर गांव स्थित भोला पांडे के मकान में चलता था. मकान मालिक के पुत्र मोनू पांडे ने बताया कि उनका भी बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र मुबारकपुर के नाम से संचालित होता है. जो बीते कुछ दिनों से बंद था. सीएसपी संचालक द्वारा खाताधारकों का पैसा गबन मामले में कई लोगों को शामिल होने की आशंका बतायी जा रही है. खाताधारकों का कहना है कि अकेले सीएसपी संचालक इसमें शामिल नहीं है. इसमें अन्य कई लोग भी शामिल है, यदि पुलिस जांच करें तो इसमें अन्य कई लोग भी सामने आ सकते हैं.