Bihar: बैंककर्मी ही बन गया साइबर बदमाशों का शिकार, दो खातों से निकाला 1.38 लाख रुपये

Bihar: साइबर बदमाशों ने एसबीआइ कर्मी बन कर केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर इंदिरापुरी बैंक ऑफ इंडिया के सुदामा राय के दो अलग-अलग खातों से 1.38 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में सुदामा राय ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2023 2:34 AM

Bihar: साइबर बदमाशों ने एसबीआइ कर्मी बन कर केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर इंदिरापुरी बैंक ऑफ इंडिया के सुदामा राय के दो अलग-अलग खातों से 1.38 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में सुदामा राय ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. सुदामा राय ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्हें किसी एस के मिश्रा नाम के एसबीआइ कर्मी ने फोन किया और बताया कि केवाइसी अपडेट करना जरूरी है और वे उनके दिये गये खाता नंबर में एक रुपया भेज दें. इससे केवाइसी अपडेट हो जायेगा. सुदामा राय ने वैसा ही किया और उनके खाते से 95 हजार रुपये की निकासी हो गयी. इसके बाद साइबर बदमाशों ने फिर से फोन किया और जानकारी दी कि उनका पैसा वापस लौट जायेगा. लेकिन उनका पैसा वापस नहीं आया.

अपराधियों ने बैंक में मिलने बुलाया

सुदामा राय ने एसबीआइ के योनो एप से 1.44 लाख रुपये का फिक्स डिपोजिट कर दिया. इसी बीच फिर से सुदामा राय को उन लोगों ने फोन किया और जानकारी उनकी 1.44 लाख रुपये की निकासी हो गयी है, वे बैंक में आकर मिलें. सुदामा राय जब एस के मिश्रा नाम के बैंककर्मी से मिलने के लिए शाखा में पहुंचे तो उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने अपने इंटरनेट बैंकिंग एप को बंद करा दिया. इसी बीच उन्होंने अपने एचडीएफसी बैंक आशियाना नगर शाखा के खाता का पासबुक अपडेट कराया तो उस खाता से भी 43 हजार 400 रुपये की निकासी हो चुकी थी.

दो अलग-अलग खातों से 1.56 लाख की निकासी

दीघा थाने के फेयर फिल्ड कॉलोनी निवासी अजीत कुमार के खाते से साइबर बदमाशों ने 1.56 लाख रुपये की निकासी कर ली. साइबर बदमाशों ने टाटा स्काई कॉल सेंटर का प्रतिनिधि बताया और उनसे एक एप डाउनलोड करा लिया. इसके बाद एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 86 हजार रुपये और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसके अलावा उसने उनके जियो नंबर को अपने नंबर पर फॉरवर्ड कर जालसाजी की है. इस संबंध में अजीत कुमार ने दीघा थाने के साथ ही साइबर क्राइम सेल को शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version