14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बांका में होली के दिन खेत में मजदूरी कर रहे किसान की वज्रपात से मौत, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा

Bihar: बांका के बौसी थाना क्षेत्र के बगडुम्मा गांव में होली पर मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि वज्रपात से एक 38 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बुधवार के शाम की है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुबो यादव का पुत्र सुशील यादव गांव स्थित बहियार में मवेशी चराने का काम कर रहा था.

Bihar: बांका के बौसी थाना क्षेत्र के बगडुम्मा गांव में होली पर मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि वज्रपात से एक 38 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बुधवार के शाम की है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुबो यादव का पुत्र सुशील यादव गांव स्थित बहियार में मवेशी चराने का काम कर रहा था. इसी बीच हल्की बारिश के साथ हुई वज्रपात से युवक चपेट में आ गया. हालांकि मवेशी डर से इधर- उधर भाग निकला. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण और परिजनों के द्वारा मरीज को उठाकर रेफरल अस्पताल लाया गया .जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ अर्चना के द्वारा जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही, मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. पत्नी कविता देवी सहित अन्य परिजन का रो -रोकर बुरा हाल है. मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाले युवक अपने पीछे पत्नी 16 वर्षीय पुत्री प्रमिता और 14 वर्षीय पुत्र मुकुल सहित अन्य को रोता बिलखता छोड़ गये. परिजनों के द्वारा शव को बौसी थाना ले जाया गया. पुलिस ने बताया है कि बांका सदर अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. घटना के बाद मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार सहित अन्य ने थाना पहुंचकर रोते बिलखते परिजन को सांत्वना दिया.

Also Read: ‍Bihar: आरा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष की रहस्यमय ढंग से गोली लगने से मौत, कमरे में मिला पिस्टल,पुलिस कर रही जांच

बताया जा रहा है कि अगले तीन से चार दिनों तक बिहार के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही, कई हिस्सों में वज्रपात भी हो सकता है. ऐसे में मौसम विभाग के दामिनी एप के सहारे वज्रपात वाले स्थान की जानकारी ली जा सकती है. साथ ही, मौसम विभाग ने बारिश के समय लोगों से हरे पेड़ के नीचे खड़े रहने या खुले मैदान में काम करने से मना किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें