Bihar Crime News: बिहार के बांका जिले के जदयू नेता के बेटे का अपहरण करने वाले इनामी बदमाश सलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया. नोएडा से उसकी गिरफ्तारी की गयी है. उसपर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था और घटना को अंजाम देने के बाद से वो फरार चल रहा था. नोएडा में सेक्टर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
जदयू नेता मिनहाज खां के बेटे दिलबर और उसके दोस्त परवेज का अपहरण करने वाला सलीमुद्दीन पकड़ा गया. बीते साल 21 अगस्त 2022 को परी चौक पर इस घटना को अंजाम दिया गया था. मुख्य आरोपी पीरू खान ने ये साजिश रची थी. जब दिलबर खान, परवेज और इनके दोस्त शाहिद को उसने नोएडा घूमने के लिए बुलाया.
घटना के दिन तीनों दोस्त परी चौक पर शाम में खड़े थे. अचानक शाहिद अंसारी टॉयलेट के लिए चला गया. जबकि जदयू नेता का बेटा दिलबर और परवेज वहीं खड़े रहे. इसी बीच पीरू अपने अन्य बदमाश साथियों के साथ गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और दोनों का अपहरण कर लिया था. शाहिद ने इसकी सूचना तब पुलिस को दी थी.
जदयू नेता व उसके दोस्त को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने के लिए पुलिस ने जाल बिछाई थी. दरअसल, बदमाशों ने जदयू नेता से फिरौती की मांग कर दी थी. पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी. इसकी जानकारी जदयू नेता ने पुलिस के दी. जिसके बाद पुलिस ने नकली नोट सौंपने का प्लान तैयार किया. और उसमें बदमाश उलझ गए थे.
पुलिस ने नकली नोट देने की तैयारी की और उसे रीसिव करने बदमाश पहुंच गए थे. पुलिस और बदमाशों के बीच तब मुठभेड़ शुरू हो गया था. इस दौरान बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि दोनों लड़कों को सकुशल बरामद किया गया था. अब पकड़े गए बदमाश की पहचान सलीमुद्दीन के रूप में हुई है जो बुलंदशहर का रहने वाला है.
Published By: Thakur Shaktilochan