Bihar: बांका में जबरदस्ती दसवीं की छात्रा की मांग में भरा सिंदूर, फिर छह दिनों तक करता रहा घिनौना काम

‍Bihar के बांका में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. रजौन थाना में एक दसवीं की छात्रा फुट-फुटकर रोते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही थी. बताया जा रहा है कि छात्रा को गांव के पास के एक युवक ने जबरदस्ती अगवा किया. फिर जंगल में ले जाकर मांग में सिंदूर भरा और छह दिनों तक बलात्कार करता रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 4:31 PM

Bihar के बांका में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. घटना स्थानीय रजौन थाना क्षेत्र की है. यहां एक छात्रा फुट-फुटकर रोते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही थी. छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के पास का रहने वाला एक युवक ने उसे जबरन अगवा कर लिया. इसके बाद उसकी मांग में सिंदूर भरकर छह दिनों तक रेप करता रहा. इसके बाद आंख और मुंह पर कपड़ा का पट्टी बांधकर जंगल में छोड़ दिया और फरार हो गया. छात्रा इसे लेकर थाने में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

छात्रा के गुम होने से परेशान थे परिजन

परिजनों ने बताया कि छह दिन पहले अचानक छात्रा गायब हो गयी. देर शाम तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने खोजबीन शुरू कर दी. मगर उसका कोई पता नहीं चला. इसे लेकर घरवालों ने पुलिस में भी शिकायत की. फिर अचानक छात्रा सोमवार को घर लौट आयी. घर पहुंचकर छात्रा ने पूरी घटना के बारे में बताया. मामले की जानकारी मिलने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. पीड़ित छात्रा के साथ घर के लोग थाने में डेरा डाले बैठे हैं. हालांकि मामले में पुलिस की तरफ से अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

मामले की हो रही जांच: थानाध्यक्ष

16 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि घर से स्कूल जाने के क्रम में आरोपी युवक ने जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया. इसके बाद आंख पर पट्टी और मुंह पर कपड़ा बांधकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. उसने मांग में सिंदूर भी भरी. इसके बाद डुमरिया के जंगल में छोड़कर फरार हो गया. रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट, अपरहण, मारपीट आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने थाने में मौजूद लोगों को समझाकर शांत कराया और घर भेज दिया. घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version