मुजफ्फरपुर में 21 से 30 वर्ष के लोगों में डेंगू के सर्वाधिक मामले, 51 से 60 वर्ष के लोग कम प्रभावित
मुजफ्फरपुर में में डेंगू का सबसे अधिक प्रभाव 21 से 30 वर्ष के युवाओं पर है. वहीं 51 से 60 वर्ष वालों में डेंगू खतरा काफी कम है. जिले में जो 94 डेंगू मरीज मिले हैं, उनमें 21 से 30 वर्ष की युवाओं को अधिक डेंगू हुए हैं. जबकि 51 से 60 वर्ष के लोगों में डेंगू के मामले न के बराबर हैं.
मुजफ्फरपुर में में डेंगू का सबसे अधिक प्रभाव 21 से 30 वर्ष के युवाओं पर है. वहीं 51 से 60 वर्ष वालों में डेंगू खतरा काफी कम है. जिले में जो 94 डेंगू मरीज मिले हैं, उनमें 21 से 30 वर्ष की युवाओं को अधिक डेंगू हुए हैं. जबकि 51 से 60 वर्ष के लोगों में डेंगू के मामले न के बराबर हैं. यह खुलासा जिले में संक्रमण के सरकारी आंकड़ों से हुआ है.
नवजातों में भी बढ़ा डेंगू का केस
मुशहरी प्रखंड में सबसे अधिक डेंगू मरीज मिले हैं. यहां नवजात से लेकर 51 वर्ष तक के लोगों में संक्रमण की रफ्तार तेज है. पहले नंबर पर जहां 21 से 30 वर्ष के युवा हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 11 से 12 वर्ष तक के बच्चे हैं. 31 से 40 वर्ष के लोग संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. जिले में मिले डेंगू के 94 मरीजों में 60 प्रतिशत पुरुष और 40 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिले में मरीज की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब यह जानकारी जुटाने में लगा है कि जिन्हें डेंगू हुआ है, वे स्थानीय है या फिर दूसरे राज्यों से अपने घर लौटे हैं. अधिकतर मरीजों का कहना है कि पहले बुखार हुआ. फिर जांच कराने पर डेंगू निकला.
यहां मिले मरीज
औराई- 2
बंदरा- 00
बोचहां- 03
गायघाट- 04
कांटी- 06
कटरा- 00
कुढ़नी- 03
मड़वन- 04
मीनापुर- 11
मोतीपुर- 04
मुरौल- 01
मुशहरी- 35
पारू- 04
साहेबगंज-00
सकरा- 06
सरैया- 03
अरबन- 08