पटना : बिहार बार काउंसिल के चेयरमैन महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोरोना की आपदा झेल रहे जरूरतमंद वकीलों के लिए दो करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि राशि राज्य के अधिवक्ता संघ के माध्यम से जरूरतमंद वकीलों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता संघों से उनकी आर्थिक स्थिति की जानकारी एक दो दिनों में प्राप्त होते ही उन्हें जरूरी राशि भेज दी जायेगी. ललित किशोर ने बताया कि कोर्ट में काम नहीं होने के कारण अनेक वकीलों को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.
इसी के मद्देनजर काउंसिल के सभी सदस्यों से विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया है.कोरोना की महामारी झेल रहे लोगों तक राहत पहुंचाने का लक्ष्य पटना. कोरोना की महामारी झेल रहे राज्य के कमजोर तबके तक हर हाल में भोजन पहुंचाने के अपने लक्ष्य को लेकर बिहार राज्य विधिक सेवा प्रधिकार दिन-रात काम कर रहा है.
प्राधिकार की ओर से समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा में महादलितों के बीच खाद्य सामग्री के साथ ही साबुन, मास्क और अन्य जरूरी सामानों का वितरण किया गया. भागलपुर, भभुआ जिला प्राधिकार ने नगर प्रशासन के सहयोग से न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय क्षेत्र एवं ग्रामीण व शहरों के सघन बसे इलाकों में कीटनाशक का छिड़काव कराया. पूर्णिया, नवादा जिला प्राधिकार ने क्षेत्र के गरीबों को जागरूक किया, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना भोजन के जिले में नहीं रहे.