Loading election data...

बिहार में बार बालाओं के साथ शराब पार्टी में खूब लगे ठुमके,नाचते-नाचते युवकों ने खो दिया आपा, फिर हुआ ये..

बिहार में शराबबंदी के बीच एक बार फिर से शराब पार्टी और बार बालाओं के साथ ठुमका लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शराब पार्टी का ये वीडियो पर शेखपुरा के बरबीघा का है. इस पार्टी का आयोजन एक कूरियर कंपनी के कार्यालय में किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 4:11 PM

बिहार में शराबबंदी का मजाक उड़ाते हुए शेखपुरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे हैं. साथ ही नर्तकी के साथ ठुमका लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस शराब पार्टी का आयोजन बरबीघा के एक कूरियर कंपनी में किया गया. पार्टी में डांस करते-करते युवकों ने अपना आपा खो दिया और नर्तकियों को उठाकर डांस करने लगे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि वीडियो देखने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है. वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. जांच करने के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

कूरियर कंपनी के कार्यालय में मनी पार्टी

वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि बरबीघा-शेखपुरा जिला मुख्यालय रोड पर ऑनलाइन सामानों की डिलीवरी करने वाली एक कूरियर की है. इस शराब पार्टी का आयोजन कंपनी कार्यालय के ऊपर के तल्ले में एक सप्ताह पहले आयोजित किया गया था. इसमें कंपनी के युवा शामिल थे. इसके साथ ही, नर्तकियों को भी बुलाया गया था. इस शराब पार्टी का वीडियो उसमें शामिल एक युवक ने बनाया था. बाद में किसी बात पर से वो गुस्सा हो गया तो वीडियो को वायर कर दिया. बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद से युवक कंपनी से गायब हैं.

दोस्तों के साथ हुआ विवाद तो वीडियो कर दिया वायरल

शराब पार्टी में शामिल युवकों में से एक का अन्य लड़कों का कुछ विवाद हो गया. विवाद होने के बाद खुन्नस निकालने के लिए उस युवक ने पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो को पिछले एक सप्ताह में काफी लोगों को देखा है. गोरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐसा भी एक वीडियो हाजीपुर से भी वायरल हो रहा था. उस मामले में कार्रवाई भी की गयी थी. मगर फिर भी शराब पीने वाले बाज नहीं रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version