Loading election data...

बिहार में मार्च तक पड़ेगी सामान्य से अधिक ठंड, बारिश के भी आसार, जानिये कैसा रहेगा “ला नीना” का असर

इसकी वजह ''ला नीना'' का असर है. आइएमडी पटना ने कहा है कि ला नीना के सक्रिय होने की वजह से समूचे उत्तरी भारत सहित बिहार में अधिक ठंड पड़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2022 1:54 PM

पटना. बिहार में जनवरी में सामान्य से अधिक ठंड पड़ सकती है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक और अधिकतम तापमान कम रहने के आसार हैं. इसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. इसकी वजह ”ला नीना” का असर है. आइएमडी पटना ने कहा है कि ला नीना के सक्रिय होने की वजह से समूचे उत्तरी भारत सहित बिहार में अधिक ठंड पड़ेगी.

यहां तक कि फरवरी और मार्च भी ठंडे हो सकते हैं. दरअसल ला नीना प्रशांत महासागर की एक मौसमी दशा है. इस दशा में समुद्र सतह का तापमान काफी कम हो जाता है.. एक दो जगहों को छोड़कर सभी जगहों पर सामान्य या सामान्य से कहीं अधिक बारिश के आसार हैं.

छपरा सबसे ठंडा शहर रहा

गुरुवार को छपरा सबसे ठंडा शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेश में उच्चतम तापमान अभी सामान्य से कम बना हुआ है. हालांकि पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान में काफी इजाफा हुआ है.

पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह भागलपुर में सामान्य से एक डिग्री कम 21, गया में सामान्य दो डिग्री कम 20.5 डिग्री और पूर्णिया में सामान्य से चार डिग्री कम 17. 4 डिग्री उच्चतम तापमान दर्ज किया गया.

प्रदेश में अभी जारी रहेगी कड़ाके की ठंड

फिलहाल आगामी 48 घंटे में बिहार में कोहरा और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. हालांकि पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान आंशिक रूप से बढ़ा ही रहेगा. हालांकि उत्तरी-पश्चिमी हवा ठिठुरन और कनकनी पैदा करती रहेगी. गुरुवार को पूर्वी बिहार में विशेष रूप से कोहरा रहा. यहां की दृश्यता 20 मीटर तक सिमट गयी थी.

Next Article

Exit mobile version