15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औद्योगिक कॉरिडोर में शामिल होगा बिहार, बढ़ेगा पर्यटन, मिलेगा रोजगार

आने वाले दिनों में बिहार देश के औद्योगिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहरों सड़क मार्ग से जुड़ जायेगा. केंद्र सरकार ने देश में औद्योगिक और सांस्कृतिक कॉरिडोर विकसित कर उसके अनुसार सड़क बनाकर बिहार को भी उससे जोड़ने की योजना बनायी है.

कृष्ण, पटना. आने वाले दिनों में बिहार देश के औद्योगिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहरों सड़क मार्ग से जुड़ जायेगा. केंद्र सरकार ने देश में औद्योगिक और सांस्कृतिक कॉरिडोर विकसित कर उसके अनुसार सड़क बनाकर बिहार को भी उससे जोड़ने की योजना बनायी है. अमृतसर से कोलकाता तक जाने वाली औद्योगिक कॉरिडोर बिहार के रास्ते गुजरेगा.

गया जिले के डोभी के निकट गम्हरिया में इसे जोड़ा जायेगा. इस सड़क मार्ग में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल को शामिल किया गया है. राज्य में इस कॉरिडोर को विकसित करने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को प्रस्ताव दिया है. केंद्र आर्थिक मदद भी करेगा.

इसके लिए योजना बनायी जायेगी. इससे राज्य में पर्यटन का विकास होगा और रोजगार की संभावना विकसित होगी. औद्योगिक कॉरिडोर विकसित होने से राज्य से होकर जो सड़क गुजरेगी उससे राज्य के उद्योगों को कच्चा माल मंगवाने और तैयार माल को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी.

फिलहाल कॉरिडोर विकसित करने के प्रस्तावित नक्शे में एकीकृत विनिर्माण कलस्टर बनाने के लिए राज्य सरकार ने गया जिले के डोभी ब्लॉक स्थित गमहरिया में जगह चिन्हित किया है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कॉरिडोर के बनने से राज्य में औद्योगिक विकास होगा,रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.

बिहार शामिल है अमृतसर -कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर में अमृतसर -कोलकाता कॉरिडोर का खाका तैयार किया जा चुका है. इसके तहत शामिल राज्यों में जगह की पहचान की जा चुकी है.

  • n पंजाब (राजपुरा-पटियाला)

  • n उत्तराखंड (प्राग-खुर्पिया फाॅर्म)

  • n उत्तर प्रदेश (भाऊपुर)

  • n बिहार (गामहरिया)

  • n झारखंड (बरही)

  • n पश्चिम बंगाल (रघुनाथपुर)

  • n हरियाणा (साहा)

देश में विकसित किये जा रहे हैं पांच कॉरिडोर

  • 1. दिल्ली -मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर- इसमें शामिल राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा,राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र हैं.

  • 2. दिल्ली -अमृतसर कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर- इसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल हैं.

  • 3. चेन्नई -बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर- इसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल शामिल हैं.

  • 4. विजाग- चेन्नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के साथ इस्ट कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर चरण -1- इसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु शामिल हैं.

  • 5. बेंगलुरु -मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर- इसमें कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं.

किया जायेगा विकसित

सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार अलग-अलग राज्यों में औद्योगिक कॉरिडोर विकसित कर औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहती है. औद्योगिक कॉरिडोर विकसित करने के लिए राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास और कार्यान्वयन न्यास (एनआइसीडीआइटी) की स्थापना की जा चुकी है. दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआइसी) पहला कॉरिडोर है जिसे देश में लागू किया जा रहा है. इसी तर्ज पर बिहार में भी औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किया जाना है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें