शीत घर बना बिहार : 72 घंटे से नहीं निकली है धूप, जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत
बिहार में पछिया और उत्तर पछिया हवा औसतन चार से पांच किलोमीटर गति से चल रही है. आइएमडी के मुताबिक वातावरण में नमी की मात्रा 90 फीसदी से अधिक होने की वजह से अगले दो दिन और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
बिहार में लगातार 72 घंटे से सूरज नहीं निकला है. बेहद कम गति से चल रही उत्तरी-पछुआ हवाओं और रिकाॅर्ड तोड़ नमी ने बिहार के अधिकतर बड़े शहरों को ”शीत घर” में तब्दील कर दिया है. पूरे बिहार में कमोबेश कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. अधिकतर जगहों पर दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री का अंतर रह गया है. इससे ठिठुरन बढ़ गयी है.
दो दिन बाद दिन की सर्दी में होगी राहत
अभी आगामी दो दिनों तक ऐसे ही कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. इसके बाद रात के पारे में जबरदस्त गिरावट आने से ठंड का नया दौर शुरू होने का पूर्वानुमान आइएमडी ने जारी किया है. विशेष रूप से गंगेटिक बेल्ट में शीत लहर से लोग त्रस्त हैं. बिहार के आसमान में चार से पांच किलोमीटर ऊंचाई तक बनी कोहरे की लेयर अभी भी ब्रेक नहीं हो पा रही है.
उच्चतम पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस तक नीचे
फिलहाल मध्य बिहार में उच्चतम पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे 13.4 चला गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 15.6 है.
न्यूनतम तापमान सात से 13 डिग्री के बीच
पूर्णिया में सामान्य से पांच डिग्री नीचे 17.7, दर्ज किया गया. मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 13.8 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया है. आइएमडी के आंकड़ों के मुताबिक न्यूनतम तापमान सात से 13 डिग्री के बीच है. वहीं अधिकतम औसत तापमान 13-15 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.2
फारबिसगंज में अधिकतम और न्यूनतम तापमान उच्चतम रहा है. यहां प्रदेश का सर्वाधिक उच्चतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस और प्रदेश भर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगले दो दिन बनी रहेगी कोहरे की स्थिति
बिहार में पछिया और उत्तर पछिया हवा औसतन चार से पांच किलोमीटर गति से चल रही है. आइएमडी के मुताबिक वातावरण में नमी की मात्रा 90 फीसदी से अधिक होने की वजह से अगले दो दिन और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
Also Read: बिहार में SC-ST मामले में अब चलेगा स्पीडी ट्रायल, 60 दिन में दाखिल करनी होगी चार्जशीट
जिलों का तापमान
-
जिला : अधिकतम पारा
-
पटना : 13.4
-
भागलपुर : 15.6
-
पूर्णिया : 17.7
-
मुजफ्फरपुर : 13.8
-
फारबिसगंज : 19.4
-
नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में
-